साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल के एक्स हसबैंड ने की शादी, फोटो वायरल

साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल के एक्स हसबैंड डायरेक्टर एएल विजय ने आर एश्वर्या से शादी कर ली है. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी थी. शादी चेन्नई में हुई. शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर में कपल और एएल विजय के माता-पिता दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
अमाला पॉल के एक्स हसबैंड ने शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. अमाला पॉल के एक्स हसबैंड ने शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सामने आई हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल के एक्स हसबैंड डायरेक्टर एएल विजय ने आर एश्वर्या से शादी कर ली है. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी थी. शादी चेन्नई में हुई. शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर में कपल और एएल विजय के माता-पिता दिखाई दे रहे हैं.

एक प्रेस नोट में अपनी शादी की जानकारी देते हुए एएल विजय ने बताया था, "डॉक्टर आर एश्वर्या से शादी की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जो कि जुलाई 2019 में होगी. ये अरेंज मैरेज है.'' बता दें कि हालांकि, इस शादी पर उनकी एक्स वाइफ अमाला पॉल का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.'

Advertisement

मालूम हो कि एएल विजय और अमाला पॉल का फरवरी 2017 में तलाक हुआ था. मतभेदों के चलते दोनों अलग हुए. 2014 में अमाला और विजय ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. और उसी साल शादी की थी. शादी के तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए.

अपने तलाक की घोषणा करते हुए विजय ने हिंट दिया था कि ये ट्रस्ट ईश्यूज की वजह से हुआ है. विजय ने कहा था, "किसी भी शादीशुदा रिश्ते का आधार ईमानदारी और विश्वास होता है. जब वह टूट जाता है, तो शादी की कमिटमेंट निरर्थक हो जाती है. मैं वास्तव में शादी और रिश्ते को बहुत महत्व देता हूं. अपने सबसे बुरे सपनों में भी मैंने नहीं सोचा था कि ये समाप्त हो जाएगा. लेकिन हां, आज, मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. मैंने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement