जवानी जानेमन: बॉलीवुड डेब्यू को लेकर नर्वस हैं पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से डेब्यू करेंगी. जवानी जानेमन का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं और यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
आलिया फर्नीचरवाला आलिया फर्नीचरवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वह सैफ के साथ भारतीय टीम को चीयर करती नजर आईं. इसके अलावा उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर भी सैफ अली खान के साथ देखा गया था. अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहीं आलिया ने कहा कि वह काफी नर्वस महसूस कर रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं स्थापित हो चुके कलाकारों के साथ काम कर रही हूं जिनकी मैं खुद भी फैन हूं, तो मैं जाहिर तौर पर नर्वस हूं. इस नर्वसनेस को कम करने के लिए नितिन कक्कड़ सर ने सोचा कि बेहतर होगा कि मैं कैमरा के आगे जाने से पहले सेट पर चीजों को ओब्जर्व करूं. जवानी जानेमन के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा कि यह मुश्किल काम है लेकिन इससे उनके शरीर की एक-एक कोशिका झूमने लगती है."

आलिया फर्नीचरवाला ने IANS से बातचीत में कहा, "मैं उन लोगों में से हूं जो जरूरत से ज्यादा तैयारी करने में यकीन रखते हैं, और इसीलिए मैं तकरीबन एक हफ्ते पहले ही लंदन जा रही हूं. मैं अपने किरदार को बेहतर ढंग से समझकर स्क्रिप्ट को पढ़ना चाहती हूं. बता दें कि जवानी जानेमन का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं और यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

ICC Cricket World Cup के भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन आलिया सैफ अली खान के साथ भारतीय टीम की टीशर्ट पहनकर पहुंची थीं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे. रणवीर सिंह ने न सिर्फ टीम को चीयर किया बल्कि कमेंट्री बॉक्स में बैठकर कमेंट्री भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement