33 साल बाद फिर मिस्टर इंडिया की वापसी, अली अब्बास जफर करेंगे निर्देशन

33 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर जीवित होने वाला है मिस्टर इंडिया का किरदार क्योंकि निर्देशन अली अब्बास जफर इस किरदार के साथ बनाने जा रहे हैं अपनी अगली फिल्म.

Advertisement
अली अब्बास जफर अली अब्बास जफर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

डायरेक्टर अली अब्बास जफर दर्शकों के लिए कुछ बड़ा और बेहतरीन लाने वाले हैं. साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया का जादू फिर दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने वाला है. जी हां, अली अब्बास जफर एक नए अंदाज और कलेवर के साथ फिर मिस्टर इंडिया को फैंस के बीच लेकर आ रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग शुरू भी कर दी है.

Advertisement

बता दें, पहले खबरें आ रही थीं कि अली अब्बास जफर ने फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अब खुद डायरेक्टर ने आगे आकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. वो कहते हैं ' अभी तो मैंने  सिर्फ स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू किया है. किसी भी एक्टर को अप्रोच नहीं किया गया है. जैसे ही स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट पूरा होता है, हम कास्टिंग शुरू कर देंगे'. जफर के मुताबिक, इस फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी है. फिल्म के प्री प्रोडक्शन स्टेज पर ही काफी ज्यादा काम हो चला है, इसलिए इस महत्वकांक्षी फिल्म को अगले साल रिलीज करने की योजना है.

मिस्टर इंडिया का सीक्वल?

वैसे खबरें तो ऐसी भी आ रही थीं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहरुख खान को साथ में कास्ट किया जा सकता है. अब ऐसी अटकलें इसलिए लगाई जा रही थीं क्योंकि इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी है. लेकिन निर्देशक ने इस बात को गलत बता दिया है. वैसे फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये अनिल  कपूर की मिस्टर इंडिया की सीक्वल होगी. लेकिन इस मामले में अली अब्बास जफर का कुछ और ही मानना है. वो कहते हैं ' मिस्टर इंडिया को नए अवातर में बनाया जाएगा, इसे मॉर्डन जमाने का सुपरहीरो के रूप में दिखाया जाएगा. वैसे भी मिस्टर इंडिया जैसे आइकॉनिक किरदार को फिर जीवित करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इस किरदार को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला है'.

Advertisement

इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि मिस्टर इंडिया एक सुपरहिट फिल्म थी और इसने कई मायनों में बॉलीवुड को नई पहचान दी थी. इस फिल्म को बॉलीवुड की पहली सुपरहीरो फिल्म के तौर पर भी जाना जाता है. ऐसे में जब से अली अब्बास जफर ने ये घोषणा की है कि इस फिल्म को फिर दर्शकों के बीच लाया जाएगा तो उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है.

Bigg Boss: पारस छाबड़ा को पसंद करती हैं माहिरा शर्मा? सवाल पूछने पर कही ये बात

अब तो जी स्टूडियो के CEO शारिक पटेल ने भी इस फिल्म की पुष्टि कर दी है. वो कहते हैं 'हम अली अब्बास जफर के साथ जुड़कर काफी खुश हैं. ये मिस्टर इंडिया का कोई सीक्वल नहीं है. हम इस किरदार की रीइमेजिंग करने जा रहे हैं'.

आसिम के समर्थन में उतरे प्रिंस नरूला, बोले- शुक्ला जी ने ट्रॉफी जीत ली इज्जत नहीं

याद दिला दें 1987 में अलिन कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई थी. फिल्म में अनिल कपूर का किरदार तो यादगार रहा ही था, इसके अलावा विलेन के रूप में मोगैंबो भी अमर हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement