मां को बर्थडे पर कसीनो लेकर पहुंचे अक्षय कुमार, बताया क्यों ये जगह है खास

अक्षय ने बताया कि वे अपनी मां को उनके बर्थ डे के मौके पर सिंगापुर के कसीनो ले गए. उन्होंने ये भी कहा कि कसीनो उनकी मां के लिए पूरी दुनिया में सबसे फेवरेट जगह है. इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद फैंस अक्षय कुमार की काफी तारीफ भी कर रहे थे.

Advertisement
अक्षय कुमार अपनी मां के साथ अक्षय कुमार अपनी मां के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं क्योंकि वे हर साल औसतन चार फिल्में करते हैं लेकिन इसके साथ ही साथ वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट्स करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी मां के साथ समय बिताते नजर आए.

Advertisement

अक्षय ने बताया कि वे अपनी मां को उनके बर्थ डे के मौके पर सिंगापुर के कसीनो ले गए. उन्होंने ये भी कहा कि कसीनो उनकी मां के लिए पूरी दुनिया में सबसे फेवरेट जगह है. इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद फैंस अक्षय कुमार की काफी तारीफ भी कर रहे थे.

अक्षय ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- उस काम को ज्यादा करो जिसे करने में आपको अच्छा लगता है और मेरी बर्थ डे गर्ल ने भी ऐसा ही किया. मैंने अपना पिछला हफ्ता सिंगापुर में बिताया और अपनी मां को उनकी सबसे पसंदीदा जगह लेकर गया यानि कसीनो. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय की मां व्हीलचेयर पर हैं और अक्षय उन्हें कसीनो ले जा रहे हैं.

बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे हैं अक्षय कुमार

Advertisement

बता दें कि अक्षय के लिए साल 2019 ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. उनकी इस साल चार फिल्में रिलीज हुई थीं और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल करने में कामयाब रही हैं. कुछ ही समय पहले उनकी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज ने भी 200 करोड़ की कमाई पूरी की थी. साल 2019 में उनकी मिशन मंगल, केसरी, गुड न्यूज और हाउसफुल 4 जैसी फिल्में रिलीज हुई थी.

इन फिल्मों में उन्होंने कियारा आडवाणी, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, विद्या बालन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े जैसे सितारों के साथ काम किया था. साल 2020 में भी उनकी 4 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्में शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement