बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक कई हिट फिल्में दे चुके हैं. इन सभी फिल्मों की खासियत है कि कम बजट की फिल्में होने के बावजूद इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है. अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार की एक और फिल्म जुड़ गई है.
अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज ने रिलीज के 24वें दिन 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पूरा कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने कुल 310.88 करोड़ की कमाई की है. कॉमेडी से लबरेज गुड न्यूज 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. मिशन मंगल के बाद 2019 में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये दूसरी फिल्म बन गई है.
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 202.98 करोड़ का था. अब गुड न्यूज ने देश में 201.14 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. 2019 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से गुड न्यूज लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. 2019 में ऋतिक की फिल्म वॉर ने 317.91 करोड़, कबीर सिंह ने 278.24 करोड़, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 245.36 करोड़ और भारत ने 211.07 करोड़ का कलेक्शन किया था.
aajtak.in