प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे जावेद जाफरी के बेटे, अक्षय ने दी ये सलाह

मीजान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अक्षय सर ने मुझे बोला कि तुम्हें प्रियदर्शन सर की बात पर आंख मूंद कर भरोसा करना चाहिए और सब ठीक होगा. अक्षय ने ये भी बताया कि उन्होंने जितनी भी कॉमेडी सीखी है, वो प्रियदर्शन से ही सीखी है.

Advertisement
अक्षय कुमार, प्रियदर्शन और मीजान जाफरी सोर्स इंस्टाग्राम अक्षय कुमार, प्रियदर्शन और मीजान जाफरी सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

हेराफेरी, भूल भुलैया, हलचल और मालामाल वीकली जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्में देने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन आजकल अपनी फिल्म हंगामा 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मीजान जाफरी और प्रनीता सुभाष जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी पहली बार प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में प्रियदर्शन के साथ काम करने को लेकर अपनी बात रखी है.

Advertisement

मीजान ने मुंबई मिरर के साथ बातचीत में कहा, आपको शॉट से ठीक पहले डायलॉग्स दे दिए जाएंगे. वो आपको समझाएंगे कि कैमरा के आगे कैसे इन डायलॉग्स को बोलना है और आपको सिर्फ उन्हें फॉलो करना होगा. प्रियदर्शन सर के सेट पर उनके अलावा किसी को नहीं पता होता है कि क्या होने वाला है.

अक्षय ने मीजान को दी ये खास सलाह

हालांकि जब मीजान ने अक्षय से इस बारे में बात की तो उन्होंने मीजान को खास सलाह दी. मीजान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अक्षय सर ने मुझे बोला कि तुम्हें प्रियदर्शन सर की बात पर आंख मूंद कर भरोसा करना चाहिए और सब ठीक होगा. अक्षय ने ये भी बताया कि उन्होंने जितनी भी कॉमेडी सीखी है, वो प्रियदर्शन से ही सीखी है.

बता दें कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन फिल्म हेराफेरी, भागमभाग, गरम मसाला, खट्टा मीठा, भूल भूलैया जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और इन दोनों को बॉलीवुड की सबसे सफल डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी भी माना जाता है. माना जा रहा है कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन फिल्म हेरा फेरी 3 में एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement