सूर्यवंशी में कटरीना कैफ की कास्टिंग चाहते हैं अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी ने मना किया

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी साल 2020 में रिलीज होगी. फिल्म की लीडिंग लेडी का नाम अब तक फाइनल नहीं किया जा सका है. इस बीच खबरें यह भी आ रही हैं कि कटरीना कैफ के नाम को लेकर अक्षय और रोहित शेट्टी के बीच खींचतान की स्थिति है.

Advertisement
सूर्यवंशी में साथ नजर आ सकते हैं अक्षय कुमार और कटरीना कैफ सूर्यवंशी में साथ नजर आ सकते हैं अक्षय कुमार और कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

हर साल की तहर इस साल भी बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के पास काफी फिल्में हैं. उनकी फिल्म केसरी पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसके अलावा उनकी फिल्म सूर्यवंशी भी लाइन में है. रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यवंशी की कास्टिंग को लेकर एक्टर-डायरेक्टर के बीच खींचतान की स्थिति है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, "अक्षय कुमार सूर्यवंशी में कटरीना कैफ को कास्ट करने को लेकर उत्सुक हैं, दूसरी तरफ रोहित शेट्टी कटरीना की जगह किसी और को एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करना चाहते हैं." हालांकि ये पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पा रहा है कि सूर्यवंशी में किस वजह से रोहित शेट्टी कटरीना को नहीं लेना चाहते हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सूर्यवंशी की लीडिंग लेडी का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. 

बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा के दौरान ही सूर्यवंशी की घोषणा कर दी गई थी. सिम्बा में भी अक्षय कुमार के रोल की झलक दिखाई गई थी. सुनने में ये भी आ रहा है कि सूर्यवंशी में अजय देवगन के सिंघम और रणवीर सिंह के सिम्बा वाले रोल का गेस्ट अपीयरेंस भी होगा. फिल्म के रिलीज की ऑफिशियल घोषणा भी कर दी गई है. ये फिल्म साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.

Advertisement

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म केसरी मार्च में होली पर रिलीज हुई थी. ये जमकर कमाई कर रही है. इसके अलावा अक्षय कुमार के आगामी प्रोजेक्ट्स में गुडन्यूज, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 शामिल है. इन दिनों एक्टर फिल्म गुडन्यूज की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में करीना कपूर खान उनके अपोजिट रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement