अजय ने शेयर किया नाना का दमदार लुक, मराठी फिल्‍म में दिखेंगे

नाना पाटेकर एक बार फिर दमदार लुक में नजर आने वाले हैं. अजय देवगन ने उनके इस लुक को शेयर किया है. नाना इस अंदाज में एक मराठी फिल्‍म में देखेंगे.

Advertisement
नाना पाटेकर नाना पाटेकर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

नाना पाटेकर एक बार फिर दमदार लुक में नजर आने वाले हैं. अजय देवगन ने उनके इस लुक को शेयर किया है. नाना इस अंदाज में एक मराठी फिल्‍म में देखेंगे.

अजय देवगन ने मराठी फिल्‍म आपला मानूस का फर्स्‍ट लुक शेयर किया है, जिसमें नाना पाटेकर एक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. अजय ने लिखा है, ये मौजूद है हमारी मराठी फिल्‍म आपला मानूस का फर्स्‍ट लुक.

Advertisement

अक्षय के साथ था अफेयर, बोल्ड सीन पर विवाद से बर्बाद हुआ करियर

बता दें कि ये फिल्‍म एक युवा कपल की है. उनके साथ मेल एक्‍टर का पिता भी घर में होता है. इस दौरान रिश्‍तों की जटिलता और शहरी जीवन व उसे मैनेज करने की जद्दोजहद को फिल्‍म में दिखा जाएगा. ये फिल्‍म नौ फरवरी को रिलीज होगी.

अजय देवगन ने इस बारे में कहा, जो सपोर्ट और प्‍यार मुझे अपने फैन्‍स से पिछले सालों में मिला है, उसे देखकर लगता है कि मुझे भी अपने फैन्‍स को कुछ लौटाना चाहिए. ये महाराष्‍ट्र के लोगों को प्रति आभार जताने का मेरा पहला मौका है. मुझे लगता है कि फिल्‍म लोगों को पसंद आएगी.

25 साल पहले आमिर के साथ आई थी फिल्म, अब ऐसी दिखती हैं आयशा

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ अजीत अंधारे ने कहा, 'हमने पिछले कुछ सालों में मराठी फिल्म इंडस्‍स्‍ट्री में बड़े स्‍तर पर दर्शक वर्ग को रुचि लेते देखा है. यह सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के मामले में ही नहीं बल्कि विभिन्न विधाओं के मामले में भी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement