अजय देवगन की फिल्म को मिल रहा प्यार, फर्स्ट डे कमाए इतने करोड़

अजय देवगन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म दे दे प्यार दे की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है.

Advertisement
अजय देवगन संग तब्बू अजय देवगन संग तब्बू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं. बॉलीवुड के ऑलराउंडर कहे जाने वाले अजय जब भी किसी कॉमेडी फिल्म के साथ आते हैं लोगों को खूब हंसाते हैं. हल्के-फुल्के विषय पर बनीं उनकी फिल्में लोगों का ध्यान अपनी तरफ बड़ी सरलता से खींच जाती हैं. दे दे प्यार दे में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई कर ली है. तरण ने कहा- धीमी शुरुआत के बाद शाम और रात के शोज में काफी भीड़ एकत्रित हुई. फिल्म के दूसरे और तीसरे दिन का कलेक्शन इसकी कमाई में मजबूती लाएगा. शुक्रवार को फिल्म ने 10.41 करोड़ की कमाई की.

फिल्म के सामने ऐसी कोई बड़ी चुनौती फिलहाल नजर नहीं आ रही जो इसके कलेक्शन को फीका कर सके. सलमान खान की भारत अगले महीने रिलीज हो रही है और क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के मैच भी अगले महीने से हैं. IPL के टुर्नामेंट भी खत्म हो चुके हैं और समय के साथ साथ अब एवेंजर्स का क्रेज भी खत्म हो रहा है. ऐसे में अजय देवगन, तबू और राकुल प्रीत के अभिनय से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.

Advertisement

फिल्म दे दे प्यार दे की बात करें तो इसका निर्देशन आकिव अली ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में अजय देवगन अपने से आधी उम्र की लड़की रकुल प्रीत से प्यार कर बैठते हैं. वहीं तब्बू अजय की एक्स-वाइफ के रोल में हैं. कहानी दमदार और दिलचस्प है. फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement