एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अपने दिल की बात फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने पापा को याद किया है. बुधवार को ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या बच्चन संग तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में पीछे ऐश्वर्या के पीछे पापा कृष्णाराज की तस्वीर लगी हुई थी.
ऐश्वर्या ने पापा को किया याद
फोटोज शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा- “LOVE YOU OUR DADDYYY- AJJAAA FOREVER AND BEYOND Our Guardian Angel Alllllways.” बता दें कि 18 मार्च 2017 को ऐश्वर्या के पापा का निधन हो गया था. ऐश्वर्या अपने पापा को बहुत मिस करती हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीर शेयर करती हैं.
कोरोना: आज से बंद टीवी शोज की शूटिंग, क्या है मेकर्स का बैकअप प्लान?
मीट ड्रेस पहनने से न्यूड फोटोशूट तक, जब विवादों में आईं लेडी गागा
बता दें कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के भी बहुत क्लोज हैं. वो आराध्या को कभी अकेला नहीं छोड़ती हैं. अक्सर मां-बेटी को साथ में देखा जाता है.
वर्क फ्रंट पर ऐश्वर्या राय पिछली बार फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं. अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म में ऐश्वर्या ने बेबी सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इससे पहले वह रणबीर कपूर संग फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं. इस फिल्म में ऐश्वर्या की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थीं. उनकी आने वाली फिल्मों की बात है तो वह जल्द ही फिल्म Ponniyin Selvan में काम करती नजर आई थीं. हालांकि ये फिल्म हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में होगी.
aajtak.in