फिल्मों में नेगेटिव कैरेक्ट चुनने को लेकर क्या बोले रितेश देशमुख?

मिलाप जवेरी निर्देशित फिल्म मरजावां में रितेश देशमुख के अलावा तारा सुतारिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह भी थे.

Advertisement
रितेश देशमुख रितेश देशमुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

एक्टर रितेश देशमुख ने साल 2014 में आई फिल्म 'एक विलेन' में अपने नेगेटिव किरदार से फैंस को सरप्राइज कर दिया था. उन्होंने पिछले साल फिल्म 'मरजावां' में भी नेगेटिव कैरेक्टर ही निभाया था. अब रितेश ने फिल्मों में नकारात्मक किरदारों के चयन को लेकर बातचीत की है.

फिल्मों में नेगेटिव कैरेक्टर करने पर क्या बोले रितेश?

रितेश ने आईएएनएस से कहा, "जिंदगी का सार सकारात्मक और अच्छा बनना ही होता है. कुछ अवसरों पर मुझे महसूस हुआ है कि कुछ चीजों को लेकर हम कभी-कभी नकारात्मक हो जाते हैं. हमें कुछ चीजें नापसंद होती हैं, हमें कोई इंसान पसंद नहीं आता है, कभी-कभी हमारा किसी को मुक्का मारने का मन करता है और कहते हैं 'मैं इसका चेहरा दोबारा नहीं देखना चाहता हूं' और किसी की हत्या करना नफरत का हाई लेवल है."

Advertisement

रितेश ने आगे कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ये सारी भावनाएं हमारे अंदर हैं. हम प्यार, हास्य, करुणा, जुनून और नफरत को महसूस करते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद हमारी शिक्षा, परवरिश से हमें पता चलता है कि अच्छा और बुरा क्या है."

राखी भाई मृणाल से रश्मि की खास मुलाकात, अरहान को लेकर हुई ये बात

बिग बॉस 12 कंटेस्‍टेंट जसलीन मथारू ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, शेयर किया वीडियो

बता दें कि मिलाप जवेरी निर्देशित फिल्म 'मरजावां' में रितेश देशमुख के अलावा तारा सुतारिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह भी थे. मरजांवा को 29 फरवरी को सोनी मैक्स पर प्रसारित किया जाएगा.

इस बीच रितेश फिल्म 'बागी 3' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अहम रोल में हैं. बता दें कि रितेश अक्षय कुमार संग फिल्म हाउसफुल 4 में भी नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement