ब्रीद: इन टू द शैडोज से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

सीरीज में अमित साध एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका दोहराते हुए दिखाई देंगे. 10 जुलाई 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार, अमेजन ओरिजिनल में लोकप्रिय कलाकार निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' से अभिषेक बच्चन का पहला लुक हुआ रिलीज कर दिया गया है. अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर के साथ अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है. अमेजन ओरिजिनल 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' की लॉन्च डेट की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी.

सीरीज में अमित साध एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका दोहराते हुए दिखाई देंगे. 10 जुलाई, 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार, अमेजन ओरिजिनल में लोकप्रिय कलाकार निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज को दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

सीरीज में अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक डार्क और इंटेंस मिजाज को दर्शाता है, जहां वह एक गुमशुदा बच्चे के पोस्टर के साथ गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं. अपने इस पहले लुक में अभिषेक काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है कि एक पिता का प्यार एक जान बचा सकता है... या एक जान ले सकता है. फर्स्ट लुक के बारे में अभिषेक ने कहा, "अमेजन ओरिजिनल 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' के साथ मेरा डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने का रोमांच हाल ही में पिछले शुक्रवार को की गई घोषणा के साथ ज्यादा बढ़ गया है."

उन्होंने कहा, "शो की लॉन्च डेट की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों से जुड़ने के लिए लगातार बेहतर होने के मेरे विश्वास को बढ़ावा मिला है. मैं अपनी पहली डिजिटल सीरीज लॉन्च के लिए खुश हूं जो रोमांचक, शैली-परिभाषित कंटेंट का एक उदाहरण है, जिसे हम अब अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं."

Advertisement

सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर

सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई पूछताछ, कही ये बात

कब रिलीज होगा ट्रेलर

अभिषेक ने कहा कि मैं निश्चित रूप से आने वाले दिनों की प्रतीक्षा कर रहा हूं क्योंकि हम धीरे-धीरे दुनिया के सामने ब्रीद: इन टू द शैडोज का खुलासा कर रहे हैं." बता दें कि सीरीज का ट्रेलर 1 जुलाई 2020 को लॉन्च किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement