रंगभेद का विरोध कर रहे सेलेब्स से अभय देओल का सवाल, 'फेयरनेस क्रीम को सपोर्ट करना बंद करेंगे?'

अमेर‍िका में अश्वेत नागर‍िक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसपर एक्टर अभय देओल ने सेलेब्स पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें पहले अपने देश में हो रहे अन्याय के ख‍िलाफ आवाज उठानी चाहिए. अब दूसरी बार अभय ने सेलेब्स को निशाना साधा है.

Advertisement
अभय देओल अभय देओल

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

अमेर‍िका में अश्वेत नागर‍िक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. करीना कपूर खान, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा समेत कई स्टार्स ने ब्लैक लाइव्स मैटर हैशटैग यूज कर अश्वेतों के आंदोलन का समर्थन किया था. इसपर एक्टर अभय देओल ने सेलेब्स पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें पहले अपने देश में हो रहे अन्याय के ख‍िलाफ आवाज उठानी चाहिए. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अभय ने दूसरी बार सेलेब्स को निशाने पर लिया है. इस बार उन्होंने सेलिब्रिटीज द्वारा किए जाने वाले फेयरनेस क्रीम एंडोर्समेंट्स पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

एक पोस्ट के जर‍िए अभय ने सेलेब्स से पूछा कि क्या वे फेयरनेस क्रीम्स का एंडोर्समेंट (समर्थन) अब बंद कर देंगे? सेलेब्स पर सवाल उठाने के साथ ही अभय ने काफी लंबा पोस्ट शेयर कर भारत में फेयरनेस क्रीम्स की खरीददारी और बिक्री का पूरा ब्यौरा सामने रखा है. इसके अलावा उन्होंने फेयरनेस क्रीम्स के नाम और उन साइट्स का नाम भी मेंशन किया है जिसपर ये बेची जाती हैं.

अभय ने लिखा- 'भारत में फेयरनेस क्रीम्स की उत्पत्त‍ि कुछ सालों में हुई है, पहले फेयरनेस क्रीम्स और अब स्किन ब्राइटन‍िंग या स्क‍िन वाइटनिंग जैसे क्रीम्स तक. अब तो बहुत से ब्रांड्स फेयरनेस क्रीम्स जैसे नाम से जुड़ना नहीं चाहते, तो क्या अब हम एचडी ग्लो, व्हाइट ब्यूटी, व्हाइट ग्लो, फाइन फेयरनेस जैसे ब्रांड्स बेचेंगे. इतने सालों में इन कंपनीज ने पुरुषों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है जो अब फेयर एंड हैंडसम बनना चाहते हैं.'

Advertisement

जॉर्ज फ्लॉयड के सपोर्ट में उतरे स्टार्स पर अभय देओल का तंज- अपना देश भी देख लो

मलाइका ने शेयर की बेटे अरहान के बचपन की तस्वीर, लिखा- तुम सोच क्या रहे थे?

ब्लैक लाइव्स मैटर पर क्यों भड़के थे अभय देओल?

इससे पहले अमेर‍िका में जॉर्ज फ्लॉयड मामले पर अभय ने एक फोटो शेयर कर लोगों का ध्यान भारत में प्रवासी मजदूरों के हालातों की ओर खींचा था. उन्होंने तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था - अप्रवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की जिंदगी भी मायने रखती हैं. शायद अब इसका समय भी आ गया है? अब चूंकि कई सेलेब्स और मिडिल क्लास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ अपनी राय रख रहा है, वे शायद देखना चाहेंगे कि उनके अपने देश में क्या हो रहा है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement