हॉलीवुड एक्टर के बाद अब आयुष शर्मा ने दिया बेटे को लॉकडाउन में हेयरकट

कुछ समय पहले हॉलीवुड के एक्शन स्टार ब्रूस विलिस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने बेटी के बालों को काटते हुए नजर आए थे. ब्रूस के बाद अब एक्टर आयुष शर्मा ने अपने बेटे आहिल को हेयरकट दिया है.

Advertisement
आयुष शर्मा, आहिल और अर्पिता शर्मा सोर्स इंस्टाग्राम आयुष शर्मा, आहिल और अर्पिता शर्मा सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

कोरोना वायरस की महामारी के चलते ग्लोबल स्तर पर लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कई हॉलीवुड सितारे भी इस खतरनाक वायरस के चलते घर पर ही समय व्यतीत कर रहे हैं. कुछ समय पहले हॉलीवुड के एक्शन स्टार ब्रूस विलिस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने बेटी के बालों को काटते हुए नजर आए थे. ब्रूस के बाद अब एक्टर आयुष शर्मा ने अपने बेटे आहिल को हेयरकट दिया है.

Advertisement

आयुष ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया कि कैसे वे अपने बेटे आहिल को हेयरकट के लिए तैयार कर रहे हैं और उनके बेटे आहिल भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि अगली ही स्टोरी में जब आयुष आहिल के बाल काटते हैं तो वे रोते हुए नजर आते हैं. वही अर्पिता इस मोमेंट को रिकॉर्ड करते हुए नजर आती हैं. इस वीडियो में आयुष के हाथ पर अर्पिता का टैटू भी देखा जा सकता है. उन्होंने हाल ही में अर्पिता के साथ एक मोनोक्रोम तस्वीर भी शेयर की थी. फैंस ने इस तस्वीर पर कई रिएक्शन्स दिए थे.

कोरोना के चलते सलमान के फार्महाउस पर मौजूद हैं आयुष

बता दें कि आयुष सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस में समय बिता रहे हैं. इस फार्महाउस में आयुष की फैमिली के अलावा सोहेल खान के बेटे निर्वाण भी मौजूद हैं. सलमान अपने फार्म में लॉकडाउन की परिस्थितियों के चलते घोड़ों की सवारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं वे घोड़ों संग मस्ती करने में भी लगे हुए हैं.

Advertisement

सलमान ना केवल अपने घोड़े को पत्ते खिलाते हुए नजर आए बल्कि उनके साथ खुद भी पत्ते खा रहे थे. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सलमान की अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. वे 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' और 'कभी ईद कभी दिवाली' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement