डायरेक्टर कबीर सिंह की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 के किरदारों का खुलासा जारी है. मदन लाल, रॉजर बिन्नी और कीर्ति आजाद के बाद अब पूर्व विकेट कीपर सैयद किरमानी का केरैक्टर पोस्टर भी सामने आ गया है. सैयद किरमानी के किरदार को यूट्यूब स्टार साहिल खट्टर निभा रहे हैं. साहिल खट्टर का लुक फिल्म के ऑफिशियल पेज से रिलीज गया है और कहने वाली बात है कि साहिल बिल्कुल सैयद की कॉपी लग रहे हैं.
साहिल बने सईद
फिल्म 83 के ऑफिशियल अकाउंट के साथ-साथ रणवीर सिंह, कबीर खान और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने भी साहिल खट्टर के लुक को शेयर किया है. उन्होंने खुद भी इस लुक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.
सैयद किरमानी के किरदार को निभाने की खुशी जताते हुए साहिल ने लिखा, 'बैकग्राउंड म्यूजिक शुरू- *किरी भाई किरी भाई आयवा छे... धूम धड़ाका लाव्या छे* क्या वो कोई चिड़िया है? क्या वो कोई प्लेन है? नहीं, ये तो सैयद किरमानी है !!!
जहां क्रिकेट मेरे लिए हमेशा से आसान था वहीं विकेट कीपिंग करना मेरे लिए एकदम अलग बात थी. लेकिन पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू और रोलर हॉकी के बैकग्राउंड की बदौलत... मैं इस बेहतरीन और स्टाइलिश आइकॉन के किरदार को निभाने के करीब आया. इस फिल्म के साथ "Hawkeye Backbone of Team 83" के रूप में बॉलीवुड डेब्यू करना किसी सपने के सच होने जैसा है. बैकग्राउंड म्यूजिक खत्म.'
ये है 83 की स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म 83 में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. उनका लुक काफी समय पहले रिलीज कर दिया गया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और धैर्य करवा काम करते नजर आएंगे.
वहीं कपिल देव की पत्नी के किरदार में दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं. 83 दीपिका और रणवीर की शादी के बाद साथ में पहली फिल्म है. फिल्म 83 का निर्देशन कबीर खान ने किया है और ये 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.
aajtak.in