1988 में रिलीज हुई थ्रिलर मूवी ड्रामा खून भरी मांग को रिलीज हुए 31 साल हो गए हैं. फिल्म को राकेश रोशन ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. खून भरी मांग में रेखा, कबीर बेदी, सोनू वालिया, शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में थे. मल्टीस्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. खून भरी मांग की 31वीं एनिवर्सरी पर एक्टर कबीर बेदी ने फिल्म से जुड़ा फैक्ट शेयर किया है.
कबीर बेदी ने बताया कि ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. कबीर ने ट्वीट कर कहा, "राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म खून भरी मांग (1988) को 31 साल हो गए हैं. फिल्म में मैंने और रेखा ने काम किया था. जब मैं हवाई में टॉम सेलेक के साथ Magnum P.I. की शूटिंग कर रहा था, तब राकेश ने फिल्म को लेकर मुझे कॉल किया था."
फिल्म में रेखा ने एक विधवा महिला का रोल किया था. जो प्रेम में पड़ने के बाद दोबारा शादी करती है और उसका पति मरने के लिए फेक देता है. हालांकि रेखा की जान बाख जाती है. रेखा पति द्वारा मिले इस विश्वासघात का बदला लेने के लिए लौटती हैं. प्यार और विश्वासघात पर बेस्ड ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. खून भरी मांग के हिट होने के बाद इसे तेलुगू में Gowthami टाइटल के साथ रिलीज किया गया था.
aajtak.in