दिल चाहता है के 18 साल: आज भी पछता रहे होंगे ये सितारे, खारिज कर दी थी फिल्म

फरहान अख्तर को आमिर खान से बात करने में 10 महीने लग गए थे. फरहान ने 10 महीने तक आमिर खान के साथ अपॉइंटमेंट मिलने का इंतजार किया था, जिसके बाद आमिर को फिल्म में लिया जा सका था. 

Advertisement
दिल चाहता है दिल चाहता है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

आमिर खान बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिन्होंने हमें कई बढ़िया फिल्में तो दी ही हैं साथ ही अपनी कुछ फिल्मों से पीढ़ियों में बदलाव भी लाया है. उनकी ऐसी ही बढ़िया फिल्मों में से एक है दिल चाहता है. आमिर खान, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर ये फिल्म आज कल्ट क्लासिक का दर्जा पा चुकी है.

Advertisement

तीन दोस्तों की जिंदगी और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और लोगों के बीच इसकी चर्चा आज तक हो रही है. इस फिल्म ने ना केवल लोगों को प्रेरणा दी बल्कि फरहान खान, जिन्होंने इस फिल्म को लिखा और निर्देशन किया था, जैसा बढ़िया डायरेक्टर भी हमें दिया.

लेकिन क्या आपको पता है दिल चाहता है कि आइकॉनिक तिकड़ी यानी आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे? जी हां, निर्देशक फरहान अख्तर इस फिल्म के लिए पहले ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और अक्षय खन्ना को लेना चाहते थे. लेकिन ऋतिक रोशन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और अभिषेक बच्चन के साथ भी बात नहीं बन पाई. आखिरकार आमिर खान और सैफ अली खान से बातचीत हुई और उन्हें इस फिल्म में लिया गया.

Advertisement

आमिर के अपॉइंटमेंट के लिए 10 महीने किया इंतजार

पहले अक्षय खन्ना, आकाश का रोल निभाने वाले थे, जिसे बाद में आमिर खान को दे दिया गया. रोल्स की अदला-बदली के बाद जो सामने आया वो हम सभी ने इस फिल्म में देखा. खबर ये भी थी कि फरहान अख्तर को आमिर खान से बात करने में 10 महीने लग गए थे. फरहान ने 10 महीने तक आमिर खान के साथ अपॉइंटमेंट मिलने का इंतजार किया था, जिसके बाद आमिर को फिल्म में लिया जा सका था. 

आमिर और सैफ के अलावा सैफ की गर्लफ्रेंड के रोल में भी सोनाली कुलकर्णी की बजाय कोई और एक्ट्रेस होने वाली थी. असल में फरहान ने एक्ट्रेस ईशा कोपिकर को समीर (सैफ) की गर्लफ्रेंड पूजा का रोल दिया था. हालांकि ईशा भी इस फिल्म को किन्हीं कारणों से नहीं कर पाईं.

बताने की जरूरत नहीं कि दिल चाहता है ने हिंदी सिनेमा में एक बेहतरीन मुकाम बनाया. कमाल की बात यह है कि फिल्म ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया. समीक्षकों ने भी फिल्म की तारीफ की. इस फिल्म को हमेशा याद किया जाएगा. जाहिर सी बात है कि तमाम सितारों को दिल चाहता है में काम न करने का मलाल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement