डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से रणबीर कपूर ने डेब्यू किया था. इस फिल्म की चर्चा उस समय हर जगह थी, हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. लेकिन फिल्म सांवरिया ने ही हमें बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक दिया और उसके शुक्रगुजार फैंस आज भी है.
जैसा कि सभी को पता है संजय लीला भंसाली एक बढ़िया डायरेक्टर है, जिनके लिए उनकी फिल्म में सबकुछ परफेक्ट होना बहुत जरूरी है. भंसाली अपनी फिल्मों के सीन्स में छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखते हैं. यही कारण है कि उनकी फिल्में इतनी खूबसूरत और हिट होती हैं. रणबीर कपूर को अपनी पहली ही फिल्म में भंसाली संग काम करने का मौका मिला था और उनका एक्सपीरियंस कैसा था ये उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था.
फिल्म क्रिटिक और पत्रकार अनुपमा चोपड़ा से बातचीत में रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म सांवरिया के दिनों की बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे जब से तेरे नैना गाने के सीन के लिए उन्होंने ढेरों रिटेक लिए थे.
रणबीर ने कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली से की थी और वो कुछ भी 45 टेक से कम में नहीं करते हैं. तो अगर मुझे अपना सिर भी घुमाना था तो मुझे शायद 50 टेक देने पड़ रहे थे. मेरे 'टॉवल सॉन्ग' जब से तेरे नैना में एक शॉट था, जिसमें मुझे कुर्सी पर बैठकर पीछे होना था और फिर नीचे गिरना था और मेरे टॉवल को एक अलग तरह से गिरना था, जिससे मेरी टांग नजर आए.
इसके साथ एक शॉट था जहां मैं लेता हुआ हूं, हंसता हूं और मुझे उठकर गाना गाना है और वो इस बात को लेकर बहुत साफ हैं कि आपको गाने की हर बीट पकड़नी है. वो बहुत म्यूजिकल डायरेक्टर हैं- तुम इस बीट पर गिरोगे, इस पर अपना सिर उठाओगे, इस पर हंसोगे- सब कुछ म्यूजिकल है. मैंने एक दिन में 45 से 50 टेक्स दिए और मेरी कमर सही में टूट ही गई थी. अगली सुबह जब मैं सेट पर वापस आया, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे पसंद नहीं आया' और मुझे 70 टेक्स और देने पड़े.'
संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया भले ही हिट ना हुई हो, लेकिन इससे रणबीर कपूर को इंडस्ट्री में अच्छी पहचान जरूर मिली थी. इसके बाद रणबीर ने बढ़िया फिल्मों में काम किया और बड़े मुकाम पर पहुंचे.
aajtak.in