Cherag magical makeovers ने तनाज़ और बख्तियार ईरानी के साथ प्रोफेशनल मेकअप और हेयर अकैडमी लॉन्च की. इस खास मौके पर अभिनेत्री मुनीशा कटवानी और निशा भी बधाई देने पहुंचीं थीं. जहां सास बहू और बेटियां की टीम ने निशा और मुनीशा से खास बात की. बता दें कि चिराग्स मैजिकल मेकओवर एक कंपनी है, जो दुल्हन, फिल्म, फैशन, टेलीविजन और मनोरंजन उद्योगों में सौंदर्य की दृष्टि से इच्छुक आने वाले मेकअप कलाकारों को शिक्षित करने के लिए काम करती है. इस मौके पर निशा और मुनीशा चिराग और तनाज के लिए काफी खुश नजर आईं. देखें पूरी बातचीत.