आज सईद जाफरी (Saeed Jaffery) की जयंती पर हम आपको उनकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म शतरंज के खिलाड़ी के दौर में ले चलेंगे. जहां आपका तार्रुफ 19वीं सदी के हिन्दुस्तान से होगा. एक ऐसा हिन्दुस्तान जहां अंग्रेज़ धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाते नज़र आएंगे. जहां आपकी मुलाकात दो रईस नवाबजादों से होगी और कराएंगे अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह के अतरंगे शौक से आपका दीदार.