सोनी सब (Sony Sab ) एक नया शो लेकर आया है, जिसका नाम है- 'जिद्दी दिल माने ना'. (Ziddi Dil- Maane Na)पराक्रम स्पेशल एक्शन फोर्स बेस कैम्प नामक एक काल्पनिक कमांडो कैंप की पृष्ठभूमि पर आधारित इश कहानी में जिंदगी के सकारात्मक नजरिये को एक नए अंदाज से दिखाने की कोशिश की जाएगी. शालीन मल्होत्रा, कावेरी प्रियम, कुणाल करण कपूर, दिलजोत छाबड़ा, आदित्य देशमुख और सिम्पल कौल जैसे कलाकार इसकी कहानी के अलग अलग किरदार निभा रहे हैं. शो के लॉन्च के मौके पर सभी सितारे मस्ती करते नजर आए. इस खास मौके पर अभिनेत्री दिलजोत छाबड़ा और अभिनेता कुणाल करण कपूर ने सास बहु और बेटियां की टीम से बात करते हुए मस्ती के मूड में दिखे.