शायद ही कोई होगा जिसने लता मंगेशकर के सुरों से सजा गीत एक प्यार का नगमा गाना नहीं सुना होगा. ये वो गाना था जिसने कई लोगों के दिलों को छूआ था. लेकिन इस गाने की धुन एक खिलौने पर बनी थी. आजतक के मंच पर शनिवार को लेजेंड्री सिंगर और भारत रत्न स्वर कोकिला रहीं लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. आजतक ने इस खास इवेंट का आयोजन किया है, जिसक नाम रखा गया "श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे". इसी इवेंट में एक्ट्रेस बिंदु ने एक प्यार का नगमा धुन से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया. देखें ये वीडियो.