दवा और दुआ रंग लाई. आखिरकार 15 दिन बाद सबके चहेते राजू श्रीवास्तव को होश आ गया. पिछले दो हफ्ते से राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के AIMS में इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स, फैमिली, दोस्त और फैंस हर कोई राजू श्रीवास्तव के ठीक होने की दुआ कर रहा था. डॉक्टर्स अपनी कोशिश में लगे थे. वहीं फैंस झोली फैलाकर ऊपरवाले से उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे थे.