अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. फॉरेन्सिक टीम ने उनके पति और घर पर मौजूद चार लोगों के बयान दर्ज किए हैं. गायक अनूप जलोटा ने कहा कि 'आज के नौजवान लोग हैं उनको इतना ही बताना चाहता हूँ कि सवस्थ होना केवल जिम में जाके अपने को कुछ एक्सर्साइज़ कर देना, वो नहीं है. आपको योगासन की ओर आना ही होगा.' देखें...