मशहूर यूट्यूबर अनुष्का शर्मा का वेब सीरीज डेब्यू, इंटरव्यू में शेयर किया एक्सपीरिएंस

यूट्यूबर अनुष्का शर्मा ने अपना वेब सीरीज डेब्यू किया है और उनके साथ इस वेब सीरीज में नजर आयेंगे सोशल मीडिया फेम भाविन और समीक्षा. आजतक से खास बातचीत में अनुष्का शर्मा ने अपने वेब सीरीज डेब्यू के बारे में और अपने को-एक्टर्स के बारे में ढेर सारी बाते कीं.

Advertisement
यूट्यूबर अनुष्का शर्मा यूट्यूबर अनुष्का शर्मा

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

“Who’s your daddy?” के दूसरे सीजन से यूट्यूबर अनुष्का शर्मा ने अपना वेब सीरीज डेब्यू किया है और उनके साथ इस वेब सीरीज में नजर आयेंगे सोशल मीडिया फेम भाविन और समीक्षा. आजतक से खास बातचीत में अनुष्का शर्मा ने अपने वेब सीरीज डेब्यू के बारे में और अपने को-एक्टर्स के बारे में ढेर सारी बातें कीं. 

अनुष्का ने बताया  “ये एक ऐसी सीरीज है जो पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है और इसमें मेरा किरदार बहुत ही अलग है क्यूंकि मेरा करैक्टर जो है वो अपने आप में बहुत स्ट्रॉन्ग है. मुझे लगता है कि जो रोल मुझे करना था वैसा ही रोल मुझे मिला है. इसके लुक पर भी हमने बहुत मेहनत की है.” आगे अनुष्का ने बताया “2021 की शुरुआत मेरी काफी अच्छी हुई है क्योंकि मैं साल के पहले दिन से ही शूट कर रही हूँ. कई चीजें हैं पाइपलाइन में जिनपर काम शुरू हो चुका है और मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड भी हूँ.

Advertisement

 

अनुष्का ने बताया कि उन्हें भाविन और समीक्षा के साथ काम करके कैसा लगा साथ ही अपने शूटिंग एक्सपीरिरिंस भी शेयर किए. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि " सच बताऊँ तो हमारा शूटिंग शेड्यूल बहुत हेक्टिक था लेकिन मेरे को-एक्टर्स के साथ मैंने हेक्टिक शूटिंग के बाद भी बहुत मस्ती की. भाविन और समीक्षा के साथ काम करने में मुझे बहुत ही ज्यादा मजा आया".

देखें: आजतक LIVE TV

अनुष्का ने काफी कुछ एक्सप्लोर किया

अपने Youtuber से OTT प्लेटफार्म तक के सफर के बारे में अनुष्का का कहना है "मुझे ऐसा लगता है कि OTT पर आपको बहुत एक्सप्लोर करने को मिलता है और प्रॉसेस भी काफी अलग है. OTT में आपको टाइम मिलता है और एक कहानी होती है जिसके इर्द-गिर्द आप रोल प्ले करते हो और यूट्यूब में एक सिंगल पर्सन होता है जो एंटरटेन करता है". अब देखने वाली बात होगी कि इस वेब सीरीज से अनुष्का दर्शकों के दिल में क्या छाप छोड़ती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement