इस एक्टर को खुद के पापा ने किया बदनाम, मिली जान से मारने की धमकी, कैसे पाई शोहरत?

रोहित ने कहा- उस दिन मैंने सोच लिया था, पापा क्या होते हैं मुझे सोचना ही नहीं है. कुछ कुछ पापा होते हैं ना, जो बेटे का फ्यूचर शादी से पहले ही सोच लेते हैं, लेकिन मुझे पापा का साथ मिला ही नहीं. वो मुझे ही नीचा गिराने में लगे थे.

Advertisement
रोहित झिंजुर्के रोहित झिंजुर्के

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

शोहरत किसी को भी यूं ही नहीं मिलती. इसके पीछे कड़ी मेहनत और लगन होती है. अगर आप फेमस हैं तो कहीं ना कहीं, कोई ना कोई आपका दुश्मन जरूर होता है. लेकिन चोट देने वाला जब अपना ही पिता हो, तो कोई क्या कहे. एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रोहित झिंजुर्के की कहानी कुछ ऐसी ही है. उनके मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं लेकिन खुद रोहित के पापा ने ही उनकी तरक्की रोकने की कोशिश की थी. हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. 

Advertisement

कपड़े की दुकान में किया काम
रोहित 22 साल के हैं. एक जमाने में रोहित कपड़े की दुकान पर काम करते थे. रोहित ने बताया कि उन्होंने 12वीं के बाद से ही काम करना स्टार्ट कर दिया था. तब वो 16 साल के थे. उनके घर की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं थी. इसलिए घर को संभालने के लिए उन्हें निकलना पड़ा. रोहित ने सुपरवाइजर के तौर पर एक कंपनी में काम किया था. लेकिन तब ही उन्हें एहसास हो गया था कि आगे कुछ करना है. इतने में घर नहीं चलेगा. 

रोहित ने बताया कि कैसे उनके इन्फ्लुएंसर बनने की शुरुआत हुई. रोहित ने कहा- मेरे एक दोस्त के पास आईफोन था, मैंने पहली बार जाना कि उसमें स्लो मो ऑप्शन होता है. तो मैंने वीडियो रिकॉर्ड कर के देखा. मैंने उसे अपने पास ही रखा, बहुत अच्छा लग रहा था. फिर एक एप देखा म्यूजिकली, उसपे मैंने उसे अपलोड किया तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उस पर मिले लाइक्स देख के बड़ी खुशी मिली थी, पता नहीं था कि उससे पैसे मिलते हैं. बस चस्का लग गया था. लेकिन दूसरी बनाई तो वो नहीं चली फिर मैं अपने काम में लग गया. जब मेरा जॉब चेंज हुआ, कारखाने से ऑफिस शिफ्ट हुआ तो मैंने वापस वीडियो बनाना शुरू किया. संजय दत्त की वीडियो बनाने लगा, क्योंकि वो मेरे फेवरेट हैं. जहां से मुझे फेम मिलनी शुरू हुई. 

Advertisement
रोहित झिंजुर्के

पापा ने फैलाया झूठ, मिली जान से मारने की धमकी

सिद्धार्थ कनन से इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उनके पापा कभी साथ नहीं देते थे. रोहित की सक्सेस ने गली के लोगों को उनके खिलाफ कर दिया था. जब रोहित पॉपुलर हुए तो लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी. रोहित ने कहा- मेरे जॉब शुरू करने के साल भर पहले ही पापा हमें छोड़ के गांव जा चुके थे. वो बहुत ड्रिंक करते थे. तो उनको पता नहीं था कि हम अब दूसरी जगह रहने लगे थे. लगभग दो साल बाद किसी ने उन्हें बताया कि देख तेरा बेटा तो फेमस हो गया है. तो वो उस पुराने घर गए, हम लोगों से मिलने के लिए. 

रोहित ने आगे कहा- वहां गली के कुछ लड़के थे, जो अक्सर मुझे बोलते थे कि आ हमारे साथ बैठ. फेमस हो गया तो बात नहीं करेगा. मैं ना जाऊं तो चिढ़ते थे. उन लोगों ने मुझे जान से मारने तक की धमकी दी थी. इस वजह से हमें वहां से घर बदलना पड़ा था. रोहित ने बताया कि- उन दो तीन लोगों ने ऐसी चीज की...जब पापा वहां गए तो उनके साथ वीडियो बना ली. उनको ऐसा बोलने को बोला कि देखो मेरा बेटा बाप को छोड़ के चला गया. मेरा बेटा इतना बड़ा हो गया कि बाप को घर से बाहर निकाल दिया. मुझे मेरे खुद के पापा ने नेगेटिव बना दिया. घर में बहुत रोना धोना हुआ. मैं समझ नहीं पा रहा था क्या हुआ. मेरा खुद का बाप मेरे को नीचे खींच के ला रहा है. दोस्त को तो छोड़ ही दो. 

Advertisement

रोहित ने कहा- उस दिन मैंने सोच लिया था, पापा क्या होते हैं मुझे सोचना ही नहीं है. कुछ कुछ पापा होते हैं ना, जो बेटे का फ्यूचर शादी से पहले ही सोच लेते हैं, लेकिन मुझे पापा का साथ मिला ही नहीं. वो मुझे ही नीचा गिराने में लगे थे. लेकिन पापा को जब कोरोना हुआ तो किया हम लोगों ने सब कुछ. मम्मी ने तब भी बहुत सेवा की. लेकिन वो नहीं रहे. 

रोहित ने कहा मुझ पर भगवान का आशीर्वाद है और फैंस की दुआएं हैं जो मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. रोहित ने असीस कौर के गाने गोली मार दे में भी एक्ट किया है. हाल ही में उनका बीमारियां गाना भी रिलीज हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement