कुछ लोगों के बारे में सोच कर चेहरे पर अपने आप हंसी आ जाती है. इन्हीं चंद लोगों में यशराज मुखाटे और शहनाज गिल का नाम भी है. दोनों को ही अपनी-अपनी फील्ड में महारत हासिल है. सोचिये अगर कभी ये लोग साथ मिल कर म्यूजिक वीडियो बनाये, तो क्या आलम होगा. वायरल होगा और क्या. यकीन नहीं हुआ न, तो जल्दी से इनका लेटेस्ट वीडियो देख लीजिये.
साथ आये यशराज-शहनाज
'तोड्डा कुत्ता टॉमी' के बाद यशराज मुखाटे शहनाज गिल का नया वीडियो लेकर हाजिर हैं. यूट्यूबर-म्यूजिक कंपोजर यशराज ने शहनाज का एक और वीडियो रिक्रिएट किया है. आपको जानकर खुशी होगी कि इस बार ये वीडियो यशराज ने अकेले नहीं, बल्कि शहनाज गिल के साथ मिल कर रिक्रिएट किया है. हो गये न सरप्राइज. वैसे सरप्राइज तो अब मिलेगा.
यशराज मुखाटे और शहनाज गिल के वीडियो का टाइटल 'बोरिंग डे' है. अब जरा बिग बॉस 13 की वो क्लिप याद करिये, जिसमें शहनाज कह रही थीं कि 'इतना बोरिंग दिन, इतने बोरिंग लोग. कोई बात नहीं करता मेरे से. प्यार नहीं करता कोई मेरे से'. वीडियो में आरती सिंह भी हैं. शहनाज की बात सुनने के बाद आरती उनसे कहती हैं कि 'पका रही है. मैं जा रही हूं बाहर.' आरती की बात पर शहनाज जवाब देती हैं, 'जा दफा हो जा. मर जाके बाहर.' बस यशराज अपने नये वीडियो में शहनाज की इन्हीं क्यूट बातों से खेलते दिखे हैं.
इस बार वीडियो में नया क्या है?
पिछली बार यशराज ने शहनाज का वीडियो अकेले रिएक्रिएट किया था. पर इस बार मैशअप वीडियो में शहनाज खुद उनके साथ हैं. जैसे ही देखने वाले को लगता है कि वीडियो खत्म हो गया है. वैसे ही वीडियो में शहनाज गिल की एंट्री होती है. इसके बाद वो और यशराज साथ डांस करते दिखाई देते हैं. दोनों की क्रिएटिविटी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
शरहनाज और यशराज के फैंस दोनों का मस्तीभरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इसलिये सोशल मीडिया पर ये काफी तेजी से शेयर भी हो रहा है. आपने वीडियो देखा न?
aajtak.in