'मेल सिंगर के एल्बम पर क्यों मूंद लेते हैं आंखें?' गाने से नाराज भगवान वेंकटेश के भक्तों को सिंगर का जवाब

श्रवणा भार्गवी का ये गाना 15वीं सदी के हिंदू संत अन्नामय्या के संकीर्तन 'ओकापरी कोकापरी' का नया वर्जन है. इस गाने में अन्नामाचार्य भगवान वेंकटेश की सुंदरता और आकर्षण की प्रशंसा करते हैं. लेकिन भगवान वेंकटेश के भक्तों ने इस गाने के वीडियो पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
तेलुगू सिंगर श्रवणा भार्गवी तेलुगू सिंगर श्रवणा भार्गवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

तेलुगू सिंगर श्रवणा भार्गवी (Sravana Bhargavi) अपने नए म्यूजिक वीडियो की वजह से एक कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई हैं. हाल ही में श्रवणा का नया गाना ओकापारी कोकापारी गाना, यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस गाने को लिसनर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. लेकिन कई लोगों को पसंद आने के बावजूद इस गाने पर विवादों के बादल मंडरा गए है. कुछ लोग इस गाने की पिक्चराइजेशन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. 

Advertisement

क्या है विवाद?
श्रवणा भार्गवी  का ये गाना 15वीं सदी के हिंदू संत अन्नामय्या के संकीर्तन 'ओकापरी कोकापरी' का नया वर्जन है. इस गाने में अन्नामाचार्य भगवान वेंकटेश की सुंदरता और आकर्षण की प्रशंसा करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ श्रवणा भार्गवी अपने गाने में पारंपरिक साड़ी में नजर आ रही हैं. देखने वाले कुछ लोगों को दिक्कत ये हुई कि गाने का ये वर्जन महिला सुंदरता को बयां कर रहा है. वो गाना जो भगवान को समर्पित है उसे महिला की सुंदरता का बखान के लिए इस्तेमाल करना लोगों को रास नहीं आ रहा है. इसी वजह से कुछ भक्तों को उनका वीडियो खटक रहा है और इसे डिलीट करने की मांग की जा रही है. 

भार्गवी ने दिया जवाब

लोगों के मुताबिक इस गाने में गलत पिक्चराइजेशन किया गया है, जिस वजह से श्रवणा से वीडियो डिलीट करने की मांग की जा रही है. श्रवणा ने भी लोगों के आपत्ति जताने का पलटवार किया और करारा जवाब दिया. श्रवणा ने कहा-  'वीडियो में कोई अश्लीलता नहीं है. न ही ये अन्नामय्या गाने को नीचा दिखा रहा है. सिर्फ जब फीमेल सिंगर एक वीडियो का एल्बम रिलीज करती है तो कुछ लोग आपत्ति जताते हैं और विवाद पैदा करते हैं, लेकिन वे मेल सिंगर के एल्बम रिलीज होने पर आंखें मूंद लेते हैं.'

Advertisement

श्रवणा भार्गवी वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और गाना गाते हुए भगवान वेंकटेश्वर को याद कर रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो को यू-ट्यूब पर एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन विवादों की वजह से और भक्तों के दबाव की वजह से श्रवणा ने कमेंट सेक्शन को ऑफ किया हुआ है.

बात करें सिंगर श्रवणा की तो, हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने अपनी 9 साल पुरानी शादी को तोड़ने का मन बना लिया है. भार्गवी ने 9 दिसंबर 2012 को हैदराबाद में सिंगर Vedala Hemachandra से  शादी की थी. कपल की पांच साल की एक बेटी भी है. भार्गवी ने पति के साथ कुछ शोज में भी एंकरिग की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement