Akshara Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह (akshara singh) का नया गाना 'बस येही खाती आरा जानी' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. फैंस को यह म्यूजिक वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह धमाकेदार डांस कर रही हैं और गाने को आवाज भी उन्हीं ने दी है. फैंस को उनका यह अंदाज़ बेहद पसंद कर रहे हैं.
गाने में अक्षरा सिंह बाइक चलती हुई नजर आ रही हैं. हर बार की तरह अक्षरा इसमें भी अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं. गाने में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. इस गाने के लिरिक्स विष्णु विशेष ने लिखे है. वहीं, गाने का संगीत रौशन ने दिया है. इसके कोरियोग्राफर आर डी रामदेवन हैं.
यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल में रिलीज किया गया है. फैंस को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि 2 दिन में ये अबतक 15 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
'बस येही खाती आरा जानी' गाने के लिए अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम से भी ऑडियंस से प्यार और आशीर्वाद मांगा है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनका और खेसारी का हिपहॉप सॉन्ग 'पानी पानी' (Pani Pani) रिलीज हुआ था, जिसने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे. इसके लिए अक्षरा को अवॉर्ड भी दिया गया है. वो कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in