बुधवार को पूरे दिन क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में. एंटरटेनमेंट जगत में क्या खास हुआ, किसने किसके खिलाफ क्या कहा? आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने पर समीर वानखेड़े को कई आरोपों का सामना करना पड़ा था. इस बारे में उन्होंने सफाई दी है. वहीं सोनू उर्फ झील मेहता की शादी हो गई है. लेकिन इस शादी से भिड़े गायब रहे. लेकिन उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन बेटी से माफी मांगी है. और क्या कहा... लिंक क्लिक कर देखें.
'नहीं बची मुझमें लड़ने की ताकत', अनुराग कश्यप का दर्द, बताया क्यों रिलीज नहीं हुई फिल्म 'कैनेडी'?
बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है. उनका कहना है कि वो अब अपनी ही इंडस्ट्री से परेशान हो गए हैं. उनका ये फैसला कई लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है. सभी लोग अब हिंदी सिनेमा में मौजूद लोगों पर सवाल उठा रहे हैं. अनुराग पिछले काफी समय से बॉलीवुड में अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाए हैं. वो इस दौरान साउथ में काफी फिल्मों में दिखे. डायरेक्टर साल 2023 में अपनी फिल्म 'कैनेडी' लेकर आए थे जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रीमियर की गई थी.
धूमधाम से आई 'सोनू' की बारात, बेटी की शादी से गायब रहे 'भिड़े', बोले- माफ करना...
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोनू यानी झील मेहता की शादी 28 दिसंबर को धूमधाम से हुई. एक्ट्रेस लाल जोड़े में दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लगीं. लेकिन इस शादी से उनके 'बाबा आत्माराम तुकाराम भिड़े' यानी मंदार चंदवाडकर गायब नजर आए. हालांकि उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को बधाई जरूर दी. मंदार ने लिखा- बधाई हो झील उर्फ सोनू. माफी चाहता हूं कि मैं वहां तुम्हारी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल का गवाह बनने से चूक गया.
2021 के ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी सामने आया था. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. जमानत मिलने से पहले आर्यन ने 25 दिन जेल में बिताए थे और बाद में सभी आरोपों से मुक्त हो गए. उस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में जांच की गई थी.
हनी सिंह अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक तरफ बादशाह के साथ उनका झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. तो दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं.
'नहीं किया बोनी कपूर का अपमान', प्रोड्यूसर नागा वामसी की सफाई, हंसल मेहता ने ली चुटकी
फिल्ममेकर्स बोनी कपूर और नागा वामसी की बातचीत का सिलसिला बढ़कर एक बहस का रूप ले चुका है. बीते दिन डायरेक्टर संजय गुप्ता ने रिएक्ट करते हुए नागा को घटिया करार दिया था. वहीं अब फिल्म मेकर्स हंसल मेहता और सिद्धार्थ आनंद ने भी रिएक्ट किया है. हालांकि मामले को तूल मिलता देख वामसी भी चुप नहीं रहे, उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर अपनी सफाई दी है.
aajtak.in