क्रिकेट की पिच के बाद सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करेंगे क्रिकेटर सुरैश रैना, फर्स्ट लुक आउट

क्रिकेटर सुरेश रैना बहुत जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. वो तमिल इंडस्ट्री के प्रोडक्शन में बन रही अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे जिसका फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हुआ है.

Advertisement
तमिल फिल्म से डेब्यू करेंगे सुरेश रैना तमिल फिल्म से डेब्यू करेंगे सुरेश रैना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

क्रिकेट और सिनेमा का रिश्ता काफी पुराना रहा है. फिर चाहे वो फिल्मों में क्रिकेट को दिखाना हो या क्रिकेट में फिल्मी सितारों का मिलन. अब ये मिलन दोबारा होने जा रहा है. क्रिकेटर सुरैश रैना अब सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग करते नजर आएंगे. वो तमिल इंडस्ट्री की अनटाइटल्ड फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे जिसकी एक झलक हाल ही में दिखाई गई है.

Advertisement

क्रिकेट पिच के बाद सिल्वर स्क्रीन पर सुरेश रैना

सुरेश रैना 'ड्रीम नाइट स्टोरीज' के प्रोडक्शन में बन रही पहली फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे जिसकी एक झलक मेकर्स ने खुद इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. इस टीजर में रैना का इंट्रोडक्शन क्रिकेट स्टेडियम में फैंस के चीयर और सेलिब्रेशन के साथ ही होता है. इसके बाद उनकी फिल्म में बतौर एक्टर एंट्री अनाउंस की जाती है. अंत में फिल्म का टाइटल दिखाया जाता है जो अभी 'प्रोडक्शन 1' रखा गया है.

रैना को तमिलनाडु में लोग प्यार से 'चिन्नाथाला' यानी छोटा भाई बुलाते हैं. वो आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे. इस टीजर में भी उन्हें उसी अंदाज से इंट्रोड्यूज किया गया है. उनकी फिल्म को लोगन डायरेक्ट कर रहे हैं जो इससे पहले कई बेहतरीन तमिल फिल्में जैसे 'मान कराटे', 'रेमो' और 'गेथू' का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement

रैना फिल्म से जुड़कर काफी एक्साइटेड भी हैं. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर फिल्म से जुड़ने पर लिखा, 'क्रिकेट के मैदानों से लेकर कॉलीवुड के फ्रेम तक मैं चेन्नई के स्पिरिट को अपने साथ लेकर आया हूं. मुझे इस नई जर्नी में शामिल होने पर गर्व है.'

रैना के अलावा इन क्रिकेटर्स का भी हुआ कॉलीवुड डेब्यू

सुरेश रैना के अलावा कई ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जिन्होंने अपना सिल्वर स्क्रीन डेब्यू कॉलीवुड की फिल्मों से किया. हरभजन सिंह ने साल 2021 में तमिल फिल्म फ्रेंडशिप से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि वो इससे पहले बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में कैमियो रोल्स कर चुके थे. मगर ये उनकी पहली एक्टिंग फिल्म थी जिसमें वो नजर आए थे.

इसके अलावा इरफान पठान भी साल 2022 में चियन विक्रम की तमिल फिल्म 'कोब्रा' में नजर आए थे. अब हरभजन और इरफान के बाद सुरेश रैना भी तमिल फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर उनकी पहली फिल्म ऑडियंस को पसंद आती है या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement