कोविड हिट के बाद दुनिया के पहले लाइव इनडोर संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन करने जा रहे सोनू निगम

इस समारोह के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, "यह एक बड़े पैमाने पर संगीत समारोह है क्योंकि दुर्भाग्यपूर्ण कोरोना वायरस फैल रहा है और मुझे संगीत कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सम्मान मिल रहा है.

Advertisement
सोनू निगम सोनू निगम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

बॉलीवुड संगीत जगत के मशहूर गायक सोनू निगम विश्व के पहले उच्चस्तरीय प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर 'covi-शील' के साथ लाइव इनडोर संगीत कार्यक्रम है. यह एक इनडोर बॉलीवुड संगीत कंसर्ट है जिसकी शुरुआत दुबई में भारतीय डायस्पोरा और बॉलीवुड प्रेमियों के लिए की गई. 

ब्लू खून, जीवन शैली और प्रबंधन कंपनी द्वारा विशेष लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाता है. दुबई में दुबई आर्ट एंड कल्चर ऑथर्ड और दुबई कैलेंडर, बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के सहयोग से प्रदर्शन करने वाले कलाकार और संगीतकार 18 वीं के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 21 अगस्त, 2020 को अपना जलवा बिखेरेंगे.

Advertisement

'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह

रिया का पुराना वीडियो वायरल, बताया कैसे वक्त के साथ बदली प्यार की परिभाषा

इस समारोह के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, "यह एक बड़े पैमाने पर संगीत समारोह है क्योंकि दुर्भाग्यपूर्ण कोरोना वायरस फैल रहा है और मुझे संगीत कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सम्मान मिल रहा है. हम एक परीक्षण के समय के माध्यम से जा रहे हैं, और यह आत्माओं को उच्च रखने और संगीत के माध्यम से दुरुस्त करने का एक प्रयास है. यह सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए सामान्य स्थिति में वापस लाने का पहला प्रयास है. मध्य पूर्व में कोविड युग में बॉलीवुड का पहला शो आयोजकों का ब्लू खून आयोजकों की हिम्मत है, जो इस अंधेरे के अंत में निश्चित रूप से प्रकाश का प्रतिनिधित्व करेंगे. "

Advertisement

सोशल मीडिया के जरिए सोनू होते हैं दर्शकों से मुखातिब

सोनू निगम को विश्वास है कि यह सहयोग दर्शकों के बीच एक स्थायी आनन्द जगाएगा. बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही सोनू निगम दुबई में हैं और वे वहीं पर रह रहे हैं. वे वहीं से डिजिटल कंसर्ट्स का भी हिस्सा बनते आए हैं और लोगों को सोशल मीडिया के जरिए भी एंटरटेन करते आए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement