'ऐगिरी नंदिनी' के बाद सुष्मिता दास का नया गाना 'पृथ्वी मंथन', एक्ट्रेस सूर्यमयी आईं नजर

भारत में पहली बार प्रदूषण पर एक म्यूजिक वीडियो को इस पैमाने पर बनाया गया है जिसमें सीजीआई एनीमेशन, कोरियोग्राफी, प्रदर्शन और कला शामिल है. 'पृथ्वी मंथन' गाने के निर्देशन और अवधारणा में सुष्मिता दास के पति सिद्धांत दास का महत्वपूर्ण योगदान है जो पूर्व वन महानिदेशक और भारत सरकार के विशेष सचिव के रूप में कार्यरत रहे.

Advertisement
सुष्मिता दास संग सिद्धांत दास सुष्मिता दास संग सिद्धांत दास

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

सबसे ज्यादा लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो ''ऐगिरी नंदिनी' की गायिका सुष्मिता दास एक और नया गाना लेकर आई हैं जिसका नाम है 'पृथ्वी मंथन'. इस गाने को जनता ने खूब सराहा है और यह भारत का पहला गाना बन गया है जिसे सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा समर्थन मिला है. भारत में पहली बार प्रदूषण पर एक म्यूजिक वीडियो को इस पैमाने पर बनाया गया है जिसमें सीजीआई एनीमेशन, कोरियोग्राफी, प्रदर्शन और कला शामिल है. 'पृथ्वी मंथन' गाने के निर्देशन और अवधारणा में सुष्मिता दास के पति सिद्धांत दास का महत्वपूर्ण योगदान है जो पूर्व वन महानिदेशक और भारत सरकार के विशेष सचिव के रूप में कार्यरत रहे. 

Advertisement

आज तक के साथ बातचीत में सुष्मिता दास ने अपने ऑडियंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे पता था कि लोग इस कॉन्सेप्ट को पसंद करेंगे पर इतना पसंद करेंगे ये नहीं पता था. मैं बहुत ही शुक्रगुजार हूं सबकी जो इस गाने को इतना पसंद किया और इतना प्यार दे रहे हैं. युवावर्ग भी इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. ये सिर्फ एक गाना नहीं है इसमें हम एक मैसेज भी दे रहे हैं सभी को पर्यावरण को बचाने का. मुझे बहुत खुशी है कि मैं सबको संदेश देने में कामयाब रही."

गाना देखें यहां- 

उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाने का

पृथ्वी मंथन गाने की अवधारणा के बारे में बताते हुए सिद्धांत दास ने ये कहा कि, "जो कॉन्सेप्ट है वो मुझे मेरी नौकरी से ही मिला है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में होने के नाते मैं जिंदगी भर इसी फील्ड पर रहा. खासकर मेरे आखिरी तीन साल जो थे 2017 से 2020 तक मैं डीजी फॉरेस्ट था, तो ये जो क्लाइमेट चेंज इश्यू है उसमें मैंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर काम किया है. मुझे लगा ये सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंट इश्यू है जो हमारे सामने है. मुझे ये चीज सभी लोगों तक पहुंचानी थी और मुझे लगता है कि ये जो ऑडियो विज़ुअल्स हैं, जो गाने हैं ये आज के दौर में बहुत ही पावरफुल माध्यम हैं जिसका इम्पैक्ट बहुत होता है. तो ये जो आइडिया है वो लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया गया है."

Advertisement

ऐसे हुई गाने की शूटिंग

यह म्यूजिक वीडियो कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद दूसरे लॉकडाउन लगने से पहले शूट किया है. शूटिंग के बारे में बताते हुए सुष्मिता दास ने कहा कि, "कोरोना की दूसरी लहर के चलते भुवनेश्वर और ओडि‍शा में पूरी तरह से लॉकडाउन लगने से दो दिन पहले हमें रिलैक्सेशन टाइम मिला था. उस समय कोई भी चीज मिलना मुश्किल था तो जो डायरेक्टर हैं देव मेहर जिन्होंने ये पूरा वीडियो शूट किया और औरोमिरा एंटरटेनमेंट प्रोक्डशन हाउस को काफी मुश्किल से एक वेयरहाउस मिला जो बहुत दूर था रिवर बैंक के पास. उसी वेयरहाउस में जैसे-तैसे करके प्रोडक्शन हाउस ने शूटिंग की और ये गाना इतनी खूबसूरती से निकल कर आया है जो काफी तारीफ के काबिल है. हम लोग भी गए थे क्योंकि मेरा भी कुछ पोर्शन था शूटिंग के लिए. सिर्फ दो दिन ही मिला हम लोगों को पूरा शूट करने का उसके बाद तो पूरा लॉकडाउन हो गया."

लोगों ने बुलाया 'काली', बॉडी शेमिंग पर प्रियामणि ने बयां किया दर्द

सूर्यमयी महापात्रा पर फिल्माया गया है गाना

बता दें कि सुष्मिता दास द्वारा गाया गाना 'पृथ्वी मंथन-द 2nd चर्निंग' म्यूजिक वीडियो 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया.  इस गाने में जानी-मानी अभिनेत्री सूर्यमयी महापात्रा ने जाने-माने गीतकार शिवकुमार बिलग्रामी के 'क्रिएटिव फ्यूजन' में अभिनय किया है, जिसे अमित नायक (अमित डांस ग्रुप) ने कोरियोग्राफ किया है. शिव तांडव स्तोत्र पर आधारित यह म्यूजिक वीडियो पौराणिक सागर मंथन (समुद्र मंथन) का संदर्भ देता है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement