क्या है Histopathology Study? जिसकी रिपोर्ट से पता लगेगा सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का कारण

मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) में सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमॉर्टम किया गया, ताकि किसी भी तरह के अंदेशे को दूर किया जा सके. शुक्रवार तक शुरुआती रिपोर्ट आ गई है, जिसमें किसी तरह की गड़बड़ी की बात नहीं की गई है. 

Advertisement
Histopathology study का रिजल्ट आना बाकी (फाइल फोटो: Getty Images) Histopathology study का रिजल्ट आना बाकी (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
  • Histopathology Study की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार

बिग बॉस 13 के विनर और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) में सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमॉर्टम किया गया, ताकि किसी भी तरह के अंदेशे को दूर किया जा सके. शुक्रवार तक शुरुआती रिपोर्ट आ गई है, जिसमें किसी तरह की गड़बड़ी की बात नहीं की गई है. 

हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला का विसरा अभी सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावा अभी केमिकल एनालिसिस और हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी (Histopathology Study) का होना बाकी है. 

माना जा रहा है कि इन दो रिपोर्ट्स के आने के बाद मौत के मूल कारण का पता लग पाएगा. क्योंकि सिद्धार्थ ने सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थीं, ऐसे डॉक्टर और पुलिस हर तरह के एंगल को परखना चाहते हैं.

क्या है हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी?

अमेरिकन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के मुताबिक, ‘किसी भी जीव की कोशिकाओं और ऊतकों की माइक्रोस्कोप द्वारा जांच किए जाने की प्रक्रिया को ही हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी कहा जाता है’. इसमें हिस्टोलॉजी ऊतकों (tissues) की स्टडी है और पैथोलॉजी को बीमारी का कारण जानने से जोड़ा गया है. 

Advertisement
ऊतकों को डिटेल में जांचा जाता हैै (फोटो: Getty Images)

 

किसी भी बायोप्सी रिपोर्ट की डिटेल में जांच के लिए इस तरह की रिपोर्ट का सहारा लिया जाता है, ताकि किसी व्यक्ति की बीमारी का पता लगाया जा सके. विस्तृत जांच के लिए जब ऊतकों को लैब में भेजा जाता है, तब उन्हें अलग-अलग करके माइक्रोस्कोप के जरिए उसकी जांच होती है.

मौजूदा वक्त में किसी भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को फाइनल करने में हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी काफी जरूरी होती है. जिसे अलग-अलग चरणों में किया जाता है. जिसमें माइक्रोस्कॉप से टेस्टिंग के समेत सभी सेल्स की जांच की जाती है. 

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन गुरुवार को हुआ था, उनको सीधे कूपर अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उन्हें मृत घोषित किया गया था, डॉक्टरों ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन का कारण हार्ट अटैक बताया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement