Film Wrap: शिल्पा ने फहराया तिरंगा, शाहरुख खान ने किया सैल्यूट, कृष्णा अभिषेक ने सेट पर की तोड़फोड़

रविवार को फिल्म रैप में पढ़े एंटरटेनमेंट जगत की खास खबरें. पूरी बॉलीवुड ने देश के 76वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से सेलिब्रेट किया. हर किसी का जज्बा देखने लायक रहा. शाहरुख खान ने सैल्यूट करते हुए तस्वीर शेयर की तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने तिंरगा फहराते हुए अपनी झलक दिखाई. वहीं कृष्णा अभिषेक का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. वो लाफ्टर शेफ के सेट पर तोड़फोड़ करते हुए दिखे. उन्होंने हॉकी स्टिक से पूरे सेट पर चीजें तोड़ते हुए अपना गुस्सा उतारा.

Advertisement
फिल्म रैप फिल्म रैप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

रविवार को फिल्म रैप में पढ़े एंटरटेनमेंट जगत की खास खबरें. पूरी बॉलीवुड ने देश के 76वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से सेलिब्रेट किया. हर किसी का जज्बा देखने लायक रहा. शाहरुख खान ने सैल्यूट करते हुए तस्वीर शेयर की तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने तिंरगा फहराते हुए अपनी झलक दिखाई. वहीं कृष्णा अभिषेक का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. वो लाफ्टर शेफ के सेट पर तोड़फोड़ करते हुए दिखे. उन्होंने हॉकी स्टिक से पूरे सेट पर चीजें तोड़ते हुए अपना गुस्सा उतारा. 

Advertisement

कश्मीर फाइल्स के बाद खुलेगी 'द दिल्ली फाइल्स', मिथुन चक्रवर्ती बताएंगे एक और नरसंहार की कहानी, टीजर रिलीज

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से सिनेमा जगत में जैसे हाहाकार ही मचा दिया था. उन्होंने फिल्म में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडित के नरसंहार की कहानी बयां की थी, इस पर खूब विवाद भी हुआ था. लेकिन अब वो बंगाल की बड़ी कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: दि बंगाल चैप्टर' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे देख फैंस के बीच अच्छा खासा बज क्रिएट हो गया है. 

Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, शाहरुख ने किया सैल्यूट, शिल्पा ने लहराया तिरंगा

Republic Day 2025: आज पूरा देश भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. घरों की छत पर तिरंगे को लहराते लोग, हर्षोल्लास के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement

सैफ को संभाल नहीं पाईं करीना? ट्विंकल का ट्रोल्स को करारा जवाब, बोलीं- अनुष्का को देख...

बीते दिनों सैफ अली खान पर हुए हमले की खूब चर्चा हुई. इस बीच सोशल मीडिया पर करीना कपूर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गईं. करीना पर कई तरह के सवाल उठाए गए, कहा गया कि वो सैफ को संभाल नहीं पाईं. इस पर ट्विंकल खन्ना ने करारा जवाब दिया है. ट्विंकल ने उन लोगों को पॉइंट आउट किया है, जो करीना को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए अनुष्का-विराट का एग्जाम्पल देकर अपनी बात समझाई है.

कृष्णा ने सेट पर मचाई तोड़फोड़, भारती को डांटा, डर से अंकिता-रुबीना की निकली चीख

कृष्णा अभिषेक जो भी करते हैं फैंस को हंसी दिला ही जाते हैं. लाफ्टर शेफ का सीजन 2 शुरू हो रहा है, तो भला कॉमेडियन अपने अंदाज का तड़का कैसे न लगाते. शो का एक प्रोमो कृष्णा ने शेयर किया जहां वो सेट पर तोड़फोड़ मचाते दिखे. वो हाथ में हॉकी स्टिक लिए दरवाजा तोड़कर एंट्री करते दिखे. 

गणतंत्र दिवस: देशभक्ति के रंग में डूबे आमिर, तिरंगे को किया सलाम, गाया राष्ट्रगान, Video

आमिर आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' पहुंचे. उन्होंने वहां पहले तिरंगे को सलाम किया और फिर सभी के साथ राष्ट्रगान भी गाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement