वो साउथ एक्टर जो अपने किरदार को रियल बनाने के लिए 12 दिनों तक नहीं सोया

12 दिन तक जागने के बाद जब वो फिल्म के सेट पर वापस लौटे तो हर कोई उन्हें देख कर हैरान था. उनकी आंखें पूरी सूजी हुई थीं. पहले लोगों को लगा कि उन्होंने मेकअप किया होगा. पर जब शाम ने सच्चाई बताई, तो हर कोई शॉक हो गया.

Advertisement
शमशुद्दीन इब्राहिम ऊर्फ शाम शमशुद्दीन इब्राहिम ऊर्फ शाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

शाम (Shaam). तमिल सिनेमा का वो स्टार जो अपने दमदार अभिनय के लिये जाना जाता है. हालांकि, कुछ बॉलीवुड दर्शकों के लिये ये नाम नया हो सकता है. पर साउथ इंडिस्ट्री में शाम के नाम और काम से बच्चा-बच्चा वाकिफ है. शाम का असली नाम शमशुद्दीन  इब्राहिम है. वो उन कलाकारों में गिने जाते हैं, जो अपने रोल को निभाने के लिये किसी भी हद तक चले जाते हैं. आज आपको एक्टर की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाते हैं. 

Advertisement

जब 12 दिन तक नहीं सोये शाम 
अगर आम इंसान एक दिन भी ढंग से ना सोये, तो उसकी हालत खराब हो जाती है. वहीं शाम ने 12 दिन तक लगातार जागते हुए अपना काम पूरी शिद्दत से निभाया था. ये किस्सा है 2013 में आई फिल्म '6'  के दौरान का है. क्राइम-थ्रिलर पर बनी इस फिल्म में शाम ने लीड रोल अदा किया था. हैरानी वाली बात ये है कि वी.जेड.दुरई के निर्देशन में बनी फिल्म में शाम एक नहीं, बल्कि 6 किरदारों में दिखे. एक एक्टर के लिये एक ही फिल्म में 6 अलग-अलग रोल अदा करना कितना मुश्किल होगा. इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

शाम

 

यही नहीं, फिल्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भूमिका निभा रहे शाम अपने रोल के लिये 12 दिनों तक नहीं सोये. ताकि वो पर्दे पर रोल को रियल दिखा सकें. यानी उन्होंने इस रोल के लिये अपनी जान तक की परवाह नहीं की. इतने दिनों तक ना सोना किसी भी इंसान के लिये जानलेवा साबित हो सकता है, लेकिन एक्टर ये सोचे बिना अपना काम करते रहे. यही नहीं, इस फिल्म के 6 रोल्स में से एक रोल में फिट बैठने के लिये शाम ने अपना वजन भी कम किया था. यहां तक कि दाढ़ी भी बढ़ाई. 

Advertisement
शाम

हैरान थे सेट के लोग 
कहा जाता है कि 12 दिन जागने के बाद जब वो फिल्म के सेट पर वापस लौटे तो हर कोई उन्हें देख कर हैरान था. उनकी आंखें पूरी सूजी हुई थीं. पहले लोगों को लगा कि उन्होंने मेकअप किया होगा. पर जब शाम ने सच्चाई बताई, तो हर कोई शॉक हो गया. इसके बाद जैसे ही उन्होंने शूटिंग खत्म की. डायरेक्टर ने फौरन घर भेजा और पूरी नींद लेने के लिये कहा. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि ये काम उन्होंने  रजनीकांत और कमल हासन के किरदारों से प्रेरित होकर किया था. 

अपने काम के प्रति शाम के इस जज्बे के लिये उन्हें सलाम, लेकिन हां आप कभी ऐसा करने की गलती मत करना. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement