आपके डीजे पर थिरकने के लिए एक और धमाकेदार गाना रिलीज हो चुका है. हरियाणा की शान सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हो गया है जिसमें उनका जबरदस्त डांस आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. गाने का नाम है नाचण की तोल, जिसे गाया है यूके हरियाणवी ने.
सपना का नया गाना रिलीज
ये डांस नबंर सपना चौधरी और भरत नेगी पर फिल्माया गया है. लिरिक्स प्रेम Jangra के हैं. गाने को रिलीज होते ही लोगों का प्यार मिलने लगा है. 1 घंटे में सपना चौधरी के गाने को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. गाने का प्लस पॉइंट इसमें सपना चौधरी का धांसू डांस है.
उनके डांस स्टेप्स हर बीट पर ऑन पॉइंट हैं. डांस ही नहीं सपना चौधरी का लुक भी स्टनिंग है. लहंगे में सपना चौधरी रैविशिंग लग रही हैं. सपना चौधरी के हर ठुमके पर फैंस अपना दिल हार गए हैं. हरियाणवी स्टार सपना चौधरी का ये गाना भी सुपर डुपर हिट होने वाला है. गाने में सपना की उनके को-स्टार भरत नेगी संग केमिस्ट्री जंची है.
देखें गाना...
सपना का जबरदस्त डांस
सपना ने अपने पावर पैक्ट डांस से एक बार फिर बता दिया कि डांसिंग में उनका कोई सानी नहीं है. उनके लटकों झटकों का तभी तो पूरा यूपी और हरियाणा दीवाना है. आप भी सपना का ये गाना जरूर देखें, इसे मिस करना गलती होगी. सपना चौधरी के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं. खास बात ये है कि उनके सभी गाने हिट भी हो रहे हैं. हम तो यही कहेंगे सपना की ये सफलता यूं ही बरकरार रहे.
फैंस को तो सपना चौधरी का ये गाना सुनने के बाद मजा रहा है. क्या आपको आया मजा?
aajtak.in