Sapna Choudhary New Song Out: नए गाने में सपना का देसी स्वैग देख झूम उठे फैंस, डांसर बोलीं- 'मैं गई हार...'

हरियाणा से निकल कर सपना चौधरी आज नेशनल स्टार बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव सपना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने बताया कि उनका नया हरियाणवी गाना रिलीज हो चुका है.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सिर्फ डांसर ही नहीं, बल्कि एक परफॉर्मर हैं. सपना जब भी डांस करती हैं तो अपनी अदाओं और एक्सप्रेशंस से लोगों के दिलों में उतर जाती हैं. पिछले कुछ सालों में हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपनी मेहनत से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. आलम ये है कि इंडियन फैमिली में कोई भी फंक्शन सपना के गानों के बिना पूरा नहीं होता. सपना का कोई ना कोई गाना आए दिन रिलीज होता ही रहता है. हाल ही में हरियाणवी क्वीन ने एक पोस्ट शेयर कर अपने नए गाने की जानकारी दी. 

Advertisement

देसी अंदाज में नजर आईं सपना चौधरी

सपना चौधरी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में नए गाने कामिनी (Kaamini) का टीजर वीडियो शेयर किया है. जल्द ही देसी स्टार फैंस के बीच नया सॉन्ग लेकर आ रही हैं. सपना के इस लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग का टाइटल है ‘कामिनी’. इस गाने में सपना का ऑल टाइम देसी अंदाज बेहद कातिलाना है. डांसिंग स्टार का यह देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. टीजर वीडियो शेयर कर सपना ने लिखा- ''आपका इंतजार हुआ खत्म, कामिनी सॉन्ग @vrlharyanvi के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है.''

 

सपना चौधरी जब-जब स्टेज पर आती हैं, अपनी फायरी परफॉर्मेंस से हर किसी को डांस करने पर मजबूर कर देती हैं. फैंस भी उनके गाने को सुन उनपर झूम उठते हैं. कमेंट बॉक्स में फैंस सपना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यू-ट्यूब पर सपना के इस गाने को रिलीज के कुछ देर में ही हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में सपना अपने जमींदार पति से पानी भरने के लिए दूर जाने को लेकर शिकायत करती दिख रही हैं. 

Advertisement

सपना के दिलकश अंदाज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. सपना को कोई खूबसूरत बता रहा है तो कोई Wow लिखकर उनकी तारीफें कर रहा है. कहना पड़ेगा सपना चौधरी अपने हर वीडियो में अपने डांस और किलर एक्सप्रेशंस से धमाल मचा देती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement