Sapna Choudhary Dance Video: हिट हुआ Sone Ki Tagdi सॉन्ग, Sapna Choudhary ने फैंस को दिया सरप्राइज

‘सोने की तगड़ी’ फुल ऑन एंटरटेनमेंट गाना है. ये सॉन्ग कोई साधारण सॉन्ग नहीं, बल्कि ये शुरू से लेकर अंत तक आपको झूमने पर मजबूर करता है. म्यूजिक वीडियो में जिस तरह सपना अपने पति से रूठती हुईं दिखीं.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • न्यू हरियाणवी सॉन्ग 2022
  • फैंस को सपना चौधरी की ट्रीट

Sapna Choudhary New Haryanvi Music Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हाल ही में एक नया गाना लेकर हाजिर हुईं. गाने का नाम है 'सोने की तगड़ी' (Sone Ki Tagdi). गाना रिलीज हुए अभी एक दिन ही हुआ है, लेकिन इसे म्यूजिक लवर्स का बेइंतिहा प्यार मिलना शुरू हो गया है. नये गाने को मिली सक्सेस के बाद सपना ने एक सोशल मीडिया पर एक रॉकिंग वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

सपना का अनदेखा वीडियो 
अब जब फैंस सपना चौधरी के पार्टी सॉन्ग 'सोने की तगड़ी' को खूब प्यार दे रहे हैं, तो बदले में उन्हें भी फैंस को एक ट्रीट देनी थी. इसलिये उन्होंने बिना देरी किये झट से एक वीडियो शेयर कर डाला. वीडियो में सपना चौधरी ने 'सोने की तगड़ी' गाने के बिहाइंड द सीन शेयर किये हैं. वीडियो में कभी सपना सॉन्ग की शूटिंग के लिये मेकअप कराती दिखीं, तो कभी अपनी साड़ी लहरा दिल लूटती नजर आ रही हैं. 


Sapna Choudhary Dance Video: पति से नाराज हुईं सपना चौधरी, मांग ली 'सोने की तगड़ी'

'सोने की तगड़ी' फुल ऑन एंटरटेनमेंट गाना है. ये सॉन्ग कोई साधारण सॉन्ग नहीं, बल्कि ये शुरू से लेकर अंत तक आपको झूमने पर मजबूर करता है. म्यूजिक वीडियो में जिस तरह सपना अपने पति से रूठती हुईं दिखीं. वो देख कर तो ना जाने कितने ही लोग उन्हें मनाने चले आयेंगे. गाने में स्वैग है, एक लय है और सबसे बड़ी बात इसकी लीड एक्ट्रेस सपना चौधरी हैं. जिस वजह से ये गाना सुपरहिट होना ही था. 

Advertisement

Jasleen Matharu के बाद Rani Chatterjee के साथ दिखे भजन सम्राट Anup Jalota, आखिर मामला है क्या?

पार्टी सॉन्ग हुआ हिट 
सपना चौधरी के वीडियो शेयर करते ही उस पर लोगों का रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. सपना के बिहाइंड द सीन वीडियो को लोग 'सोने की तगड़ी' जितना प्यार ही दे रहे हैं. इसे कहते हैं सपना चौधरी का जलवा. वैसे सपना चौधरी का भी जवाब नहीं. जब भी कोई गाना लेकर आती हैं. सालों तक उसे पार्टी में बजाने के लिये मजबूर कर देती हैं. 

आपने सपना चौधरी का नया गाना सुना या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement