एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्हें सुर्खियों में रहने के लिये किसी खास वजह की जरूरत नहीं होती. हमारी हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी भी इन्हीं स्टार्स में से एक हैं. सपना चौधरी कुछ करें ना करें, लेकिन उनका जलवा हमेशा बरकरार रहता है. हाल ही में सपना चौधरी का न्यू सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसमें वो गर्दा उड़ाती दिखीं.
सपना चौधरी ने लूटे दिले
आपको जानकार हैरानी होगी कि सपना चौधरी पर एक गंभीर आरोप लगा है. दिल चुराने का आरोप. हां, जी. बिल्कुल सही सुना आपने. हरियाणवी क्वीन दिन पर दिन लोगों का दिल चुराने में माहिर होती जा रही हैं. जैसे उन्होंने अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'लूट लिया हरियाणा' में किया. सपना चौधरी के इस गाने को रिलीज हुए सिर्फ एक दिन हुआ है और इसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
गाने की सफलता देखने के बाद सपना चौधरी ने इस पर एक इंस्टाग्राम रील भी बना डाली. वीडियो में सपना चौधरी हरे-भरे खेतों में हरा दुपट्टा लहराती दिख रही हैं. सूट, लंबी चोटी और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहनकर सपना चौधरी इतराती नजर आईं. वीडियो में सपना चौधरी का देसी अंदाज देखने लायक है. चंद सेकेंड के वीडियो में उन्होंने साबित कर दिया कि लोग उन पर यूं ही फिदा नहीं हैं.
Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे Kaaranvir Bohra, TV के हैंडसम हंक को लाइमलाइट चुराने की मिलेगी सजा?
शेयर करती रहती हैं वीडियोज
सपना चौधरी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो हर रंग में ढलना जानती हैं. जैसे कि जमाने के साथ चलते हुए वो इंस्टाग्राम प्रो बन चुकी हैं. सपना अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज डालकर लोगों को एंटरटेन करती दिखती हैं. वहीं सपना के फैंस की ईमानदारी की दाद देनी पड़ेगी, जो वो उन्हें हमेशा सिर आंखों पर बिठा कर रखते हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड, बिकिनी पहनकर मचाया तहलका
वक्त के साथ सपना चौधरी ने साबित कर दिया है कि अगर टैलेंट हो, तो शोहरत और दौलत दोनों कमाई जा सकती है.
aajtak.in