Sapna Choudhary New Haryanvi Music Video: आज की तारीख में सपना चौधरी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. दिन पर दिन बढ़ती सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग, उनकी कामयाबी की कहानी बयां कर रही है. आलम ये है कि फैंस को आये दिन सपना चौधरी के नये गाने का इंतजार रहता है. ऐसा है ना! तो सपना आपके लिये नया गाना लेकर हाजिर हो चुकी हैं.
सपना चौधरी का गाना हुआ रिलीज
सच कहें तो सपना उन स्टार्स में से एक हैं, जो अपने फैंस को कभी निराश नहीं होने देती हैं. सपना स्टेज पर हों या म्यूजिक वीडियो में, वो हमेशा ही अपने काम के साथ न्याय करती दिखती हैं. नये म्यूजिक वीडियो में सपना एक बार फिर लोगों को झूमने पर मजबूर करती दिख रही हैं. सपना चौधरी का न्यू सॉन्ग ‘सोने की तगड़ी’ (Sone Ki Tagdi) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा चुका है.
बिकिनी छोड़ साड़ी पहनकर Namrata Malla ने किया डांस, फैंस बोले- अप्सरा
‘सोने की तगड़ी’ गाने को रिलीज हुए अभी चंद ही घंटे हुए और इसे इंटरनेट पर कई जगह शेयर किया जा चुका है. गाने में सपना चौधरी अपने पति से नाराज नजर आ रही हैं. सपना की शिकायत है कि उनके पति ने उन्हें सोने की तगड़ी नहीं दी. इसके अलावा उन्होंने पतिदेव से नथनी, झुमके जैसी चीजों की डिमांड भी की है. वीडियो में सपना का किलर डांस और एक्सप्रेशन लोगों के दिलों को घायल करते दिख रहे हैं.
IIFA 2022: फैशन में Honey Singh ने Urfi Javed को दी टक्कर, पहना छिपकली के डिजाइन वाला नेकपीस
गाने में कभी सपना साड़ी में ठुमके लगाती दिखीं, तो कभी स्कर्ट में लोगों को पति के सामने अदाएं दिखाती नजर आईं. सपना चौधरी का नया गाना फुल ऑन एंटरटेनमेंट है, जो आने वाले वक्त में शादी-ब्याह और पार्टीज की रौनक बढ़ाता नजर आने वाला है. सपना चौधरी के गाने को मिला रिस्पॉन्स भी यही कह रहा है कि कुछ ही वक्त में ये गाना रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल करता हुआ दिखेगा.
आपने गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये. वीकेंड अच्छा निकलेगा और फिर बताइयेगा भी कि ‘सोने की तगड़ी’ कैसा लगा.
aajtak.in