'काला सूट सलवरवा' में दिल लूट ले गई समर सिंह की एक्ट्रेस, Video हो गया Viral

भोजपुरी सॉन्ग 'काला सूट सलवरवा' एक ऐसा म्यूजिक वीडियो है, जिसने लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया है. गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये भोजपुरी सॉन्ग कई मायनों में बेहद खास है, जिसमें समर सिंह और मेघा की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
समर सिंह, मेघा समर सिंह, मेघा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

समर सिंह और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग  'काला सूट सलवरवा' रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही इस गाने ने धूम मचानी शुरू कर दी है. इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है, जिसको महज 24 घंटे में डेढ़ मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

भोजपुरी गाने की धूम
भोजपुरी सॉन्ग 'काला सूट सलवरवा' एक ऐसा म्यूजिक वीडियो है, जिसने लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया है. गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. समर सिंह और मेघा पर फिल्माया गया 'काला सूट सलवरवा' चंद शानदार गानों में से एक है. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.  

Advertisement

'काला सूट सलवरवा' गाने में मेघा, समर सिंह की गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर के सलवार सूट में समर सिंह की एक्ट्रेस बेहद कमाल लग रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा मेघा और समर सिंह की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है. 

गाना क्यों है खास?
इस गाने को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा, 'सारेगामा हम भोजपुरी' ने हमेशा भारतीय संगीत को समृद्धि देने की कोशिश की है. जब भोजपुरी गानों पर सवाल खड़े किए जाते थे. तब हमने भोजपुरी के समृद्ध इतिहास और इसके सम्मान के लिए नए सिरे से गाने लाने का फैसला किया. उसी क्रम में यह गाना भी है, जो लोगों को पसंद आ रहा है.

Advertisement

आगे वो कहते हैं कि 'हम गानों की गुणवत्ता और प्रतिभा से बिना किसी समझौते के सभी कलाकारों को मौका दे रहे हैं. ताकि एक अच्छे गानों का कारवां बन सके. 'काला सूट सलवरवा' गाने को लेकर लोग क्रेजी दिख रहे हैं. या जितने भी गाने हमने रिलीज किए लोग उसे सुनना पसंद कर रहे हैं. यह हमें और अच्छे गाने बनाने को प्रेरित करता है और हम आगे भी ऑडियंस के पसंद का ख्याल रखते हुए अच्छे गाने लेकर आते रहेंगे.' 

आपको बता दें कि गाना 'काला सूट सलवरवा' का लिरिक्स इमरान ने लिखा है. म्यूजिक ए डी आर आनंद का है. कोरियोग्राफर बॉबी जकशन हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी प्रिंस सिंह जानू और पिंटू वर्मा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement