Samantha ने खरीदा हैदराबाद में एक्स-हसबैंड का घर, जुड़ा है इमोशनल बॉन्ड

सामंथा ने हैदराबाद में जो घर खरीदा है, वो एक्ट्रेस के लिए कई मायनों में खास है. जिस घर में सामंथा अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रहती थीं, उसके मालिक ने हाल ही में खुलासा किया कि कपल के अलग होने के बाद घर बेच दिया गया था.

Advertisement
सामंथा रुथ प्रभु सामंथा रुथ प्रभु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की जोड़ी उस समय सबकी नजरों में आ गई थी जब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अलग होने का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया था. तलाक के बाद से ही दोनों किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आते ही रहते हैं. हाल ही में खबर आई है कि सामंथा ने वो घर खरीदा है जिसमें वो नागा के साथ शादी के बाद रहा करती थीं. 

Advertisement

घर से जुड़ा इमोशनल बॉन्ड
सामंथा ने हैदराबाद में जो घर खरीदा है, वो एक्ट्रेस के लिए कई मायनों में खास है. जिस घर में सामंथा अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रहती थीं, उसके मालिक ने हाल ही में खुलासा किया कि कपल के अलग होने के बाद घर बेच दिया गया था. लेकिन एक्ट्रेस ने मालिक से बात की और वो घर खुद खरीद लिया. वह फिलहाल अपनी मां के साथ उनके घर में रहती हैं.

 

हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में भी सामंथा ने नागा चैतन्य से डिवोर्स पर बात की थी. इसके अलावा सामंथा ने बताया था कि एक्टिंग कभी भी उनके करियर की प्लानिंग का हिस्सा नहीं था. लेकिन घर में पैसे की कमी के कारण उन्हें ये च्वॉइस लेनी पड़ी ताकी वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने लिए एक घर खरीदना और एक स्वतंत्र औरत बनकर खड़े रहना सामंथा को और खूबसूरत बनाता है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही ‘यशोदा’ और ‘शकुंतलम’ में नजर आने वाली हैं. इसी के साथ वो तापसी पन्नू की फिल्म में भी दिखाई देंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement