जाने-माने मल्टी-लिंगुअल एक्टर प्रताप पोथेन (Prathap Pothen) का निधन हो गया है. कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने दम तोड़ा. एक्टर की उम्र 70 साल थी. उनका निधन नींद में ही हुआ है. प्रताप पोथेन ने तमिल और मलयालम फिल्मों में काफी काम किया. पत्नी अमाला पोथेन ने पीटीआई को जानकारी देते हुए कहा कि प्रताप पोथेन का निधन नींद में ही हुआ. वह 70 साल के थे. प्रताप पोथेन की एक बेटी भी हैं.
सीनियर एक्टर-डायरेक्टर अपने यूनीक डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे. प्रताप पोथेन ने कई सारी तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है. यह इंडस्ट्री के टॉप रैंक स्टार्स में गिने जाते थे. कमल हासन की फिल्म Varumaiyin Niram Sivappu में भी यह नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन लेजेंड्री के बालाचंदर ने संभाला था.
फैन्स दे रहे श्रद्धांजलि
कमल हासन ने प्रताप पोथेन के निधन पर शोक जताया है. प्रताप पोथेन की पहली फिल्म Aaravam थी जो साल 1978 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन भरथन ने संभाला था. इसके बाद प्रताप पोथेन ने Thakara में काम किया. यह फिल्म साल 1979 में रिलीज हुई थी. साल 1980 में फिल्म Lorry और Chamaram में भी यह नजर आए. ये सभी फिल्में मलयालम इंडस्ट्री की माइलस्टोन फिल्में रहीं. इसके अलावा प्रताप पोथेन ने तमिल की हिट फिल्म Vetri Vizha का भी निर्देशन किया था. फिल्म में कमल हासन लीड रोल में नजर आए थे. प्रताप पोथेन का यह सबसे शानदार निर्देशन रहा.
प्रताप पोथेन एक्टिंग के साथ निर्देशन में भी हाथ आजमा चुके हैं. इन्होंने 12 फिल्मों का निर्देशन किया है. इसमें तीन मलयालम फिल्में रहीं, Rithubhedam (1987), Daisy (1988) और Oru Yathramozhi (1997). प्रताप पोथेन के निधन से पूरी तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैन्स सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan, ऑपोजिशन पार्टी के लीडर V D Satheesan, स्पीकर M B Rajesh और राज्य मंत्रियों ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि दी.
aajtak.in