टॉलीवुड एक्टर के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, पुलिसकर्मी ने पत्नी को भी किया परेशान

फेसबुक लाइव आकर मैनाक ने बताया कि वह गेट 1बी के बाहर खड़े थे. पत्नी के एयरपोर्ट से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. ऐश्वर्या के पास काफी सामान था तो गाड़ी में उसे रखने में थोड़ा ज्यादा समय लगा. पुलिस वाले ने उन्हें रोका. ऐश्वर्या संग बहस करनी शुरू कर दी. बाद आगे बढ़ी तो पुलिस वाले ने ऐश्वर्या के साथ बदतमीजी की.

Advertisement
ऐश्वर्या, मैनाक बनर्जी ऐश्वर्या, मैनाक बनर्जी

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

पॉपुलर टीवी और टॉलीवुड एक्टर मैनाक बनर्जी के फैन्स के लिए बुरी खबर है. एक्टर कोलकाता एयरपोर्ट पर हैरेस हुए हैं. इस पूरे वाकया के बारे में मैनाक ने फेसबुक लाइव आकर बताया है. दरअसल, एक्टर अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेने एयरपोर्ट आए थे. वह गेट1बी के बाहर खड़े थे और पत्नी के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे, जब एक पुलिस वाले ने उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. दोनों को हैरेस भी किया. कहा जा रहा है कि मैनाक अपनी पत्नी संग बिधननगर एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जब पुलिस वाले संग उनकी बहस होनी शुरू हुई. 

Advertisement

मैनाक ने बताया पूरा वाकया
फेसबुक लाइव आकर मैनाक ने बताया कि वह गेट 1बी के बाहर खड़े थे. पत्नी के एयरपोर्ट से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. ऐश्वर्या के पास काफी सामान था तो गाड़ी में उसे रखने में थोड़ा ज्यादा समय लगा. पुलिस वाले ने उन्हें रोका. ऐश्वर्या संग बहस करनी शुरू कर दी. बाद आगे बढ़ी तो पुलिस वाले ने ऐश्वर्या के साथ बदतमीजी की. मैनाक ने स्थिति को संभालने की जब कोशिश की तो पुलिस वाले ने उनके साथ भी बदतमीजी की. बाद में दोनों को गाड़ी के अंदर भी नहीं बैठने दिया. वहीं रोक लिया.  

एक दूसरा वीडियो मैनाक ने पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस वाले ने उनकी गाड़ी रोकी. साथ ही दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाने की भी धमकी दी. फेसबुक लाइव वीडियो में मैनाक ने उस पुलिस वाले का नाम भी बताया है. मीडिया संग बातचीत में मैनाक ने कहा कि उनकी पत्नी चेन्नई से कोलकाता लौटी थीं. उन्हें लेने के लिए वह एयरपोर्ट पर गए थे, जब यह सब उनके साथ हुआ. किसी ने उन्हें कहा कि फ्लाइट के पैसेंजर्स गेट 1बी पर आ रहे हैं. तो मैनाक पत्नी को रिसीव करने वहां पहुंचे. गाड़ी उन्होंने साइड लगाई, इतनी देर में पुलिस वाला आकर उनपर चिल्लाने लगा. रिक्वेस्ट करने पर मैनाक अपनी पत्नी को ढूंढने गए तो पुलिस वाला उनकी गाड़ी के आगे खड़े होकर चिल्लाने लगा. जब दोनों ने वहां से निकलने की कोशिश की तो पुलिस वाले ने रोका और पत्नी ऐश्वर्या संग बदतमीजी करने लगा. 

Advertisement

बता दें कि मैनाक बनर्जी और ऐश्वर्या ने बीते साल फरवरी के महीने में शादी रचाई थी. ऐश्वर्या पेशे से कार डिजाइनर हैं. दोनों की लव मैरिज हुई थी. साल 2018 में दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. पहले दोनों की सोशल मीडिया पर बातचीत हुई. इसके बाद मिलना-जुलना शुरू हुआ. तब जाकर प्यार हुआ. साल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. 

(रिपोर्ट- अरिंदम भट्टाचार्या)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement