Pawan Singh का 'पुदीना ऐ हसीना' गाना बना नंबर 1, इंटरनेट पर पहले दिन से मचा रहा धूम, मिले 100 करोड़ व्यूज

पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना' इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने ने ऑफिशियली एक बिलियन और अनऑफिशियली टोटल 200 बिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. पवन सिंह ने सेलिब्रेशन में कहा है कि वह पुदीना ऐ हसीना 2 बनाएंगे. छह महीने पहले रिलीज हुआ ये गाना पहले दिन से ही रिकॉर्ड्स बनाने में लगा हुआ है.

Advertisement
पुदीना ऐ हसीना गाने में पवन सिंह पुदीना ऐ हसीना गाने में पवन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • देखें पुदीना ऐ हसीना का वीडियो
  • इंटरनेट पर गाने की धूम
  • पवन सिंह का गाना नंबर 1

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. उनका गाना पुदीना ऐ हसीना ने एक बिलियन यानी 100 करोड़ व्यूज पर कर लिए हैं. इस बड़ी सफलता का जश्न पवन सिंह ने अपनी टीम के साथ मनाया है. पवन सिंह ने बाकी सभी स्टार्स को पछाड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वैसे पवन का गाना पुदीना ऐ हसीना पहले दिन से ही सोशल मीडिया चैनल्स पर धूम मचा रहा है.

Advertisement

जून 2021 में आया था गाना

पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना' इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने ने ऑफिशियली एक बिलियन और अनऑफिशियली टोटल 200 बिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. पवन सिंह ने सेलिब्रेशन में कहा है कि वह पुदीना ऐ हसीना 2 बनाएंगे.

इसके अलावा अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी इस गाने की धूम है. यह गाना जून 2021 में रिलीज हुआ था. रिलीज होने के बाद पुदीना ऐ हसीना सॉन्ग कई दिनों तक नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था. इस गाने को महज एक दिन में ही 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. नवंबर तक ये गाना कई बॉलीवुड गानों को पछाड़ते हुए यूट्यूब पर म्यूजिक ट्रेंडिंग में नंबर 1 पर बन गया था. 

Pawan Singh के गाने 'पुदीना ए हसीना' की यूट्यूब पर धूम, 1 बिलियन व्यूज किए पार

Advertisement

पहले दिन से बना रहा रिकॉर्ड्स

इतना ही नहीं नवंबर में पवन सिंह सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर बन गए थे. अपनी दमदार प्रतिभा और सिगिंग के बल पर पवन सिंह ने पहले नंबर पर जगह बनाई थी. वहीं सिंगिंग के क्षेत्र में पूरी दुनिया में पवन सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त पाया था. उस समय पवन सिंह के गाने 'पुदीना ए हसीना' देश और दुनियाभर में सबसे ज्यादा सुना जाने वाला सॉन्ग बन गया था. ये गाना विश्वभर में दूसरे नंबर पर था.

बिंदी-चूड़ी, व्हाइट लहंगे में Monalisa का देसी अवतार, तस्वीरें देख कर दिल हार बैठे फैंस

पवन सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एल्बम में एक्टिंग और सिंगिंग की है. वह भोजपुरी फिल्म सिनेमा के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में दिलचस्पी थी. उनका पहला भोजपुरी एल्बम 'ओढ़नियां वाली से' था, जो काफी हिट रहा था. साल 2008 में रिलीज हुआ पवन सिंह का गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ था. इसी गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बनाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement