पवन सिंह के होली पर आधारित भोजपुरी गानें इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. एक के बाद एक उनके गाने रिलीज के साथ ही यू-ट्यूब पर वायरल हो रहे हैं. 'लहंगवा लस लस करता' के रिकॉर्ड बनाने के बाद उनका नया होली गीत 'लहे लहे रंगब सलवरवा' (Lahe Lahe Rangab Salwarwa) धूम मचा रहा है. इस होली गाने (Bhojpuri Holi Song 2021) को 24 घंटे के अंदर करीब 24 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने को पवन सिंह और आरोही भारद्वाज ने गाया है. इस गाने को डिंपल सिंह और पवन सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं और छोटे बाबा ने इसका संगीत दिया है. सोशल मीडिया पर यह भोजपुरी गाना छाया हुआ है.
देखें पवन सिंह का नया भोजपुरी होली गीत...
इस गाने से पहले पवन सिंह का भोजपुरी होली गीत 'लहंगवा लस लस करता' सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना चुका है. इस गाने को रिलीज होने के बाद 24 घंटे में 12 मिलियन से ज्यादा मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जो कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
वहीं बॉलीवुड रैपर बादशाह के गाने को एक दिन में 13 मिलियन व्यूज मिले थे. ऐसे में पवन सिंह का यह गाना बादशाह को भी कड़ी टक्कर देता दिखा. इस गाने को अभी तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हिट मशीन कहा जाता है. उनकी फिल्में और गाने आते ही छा जाते हैं. उनकी मधुर आवाज और बेहतरीन अदाकारी को लोग काफी पसंद करते हैं.
देखें पवन सिंह का रिकॉर्ड बनाने वाला भोजपुरी गाना....
aajtak.in