नेटफ्लिक्स के रॉयल ड्रामा द क्राउन में पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर हुमायूं सईद की कास्टिंग ने फैंस को एक्साइट किया हुआ है. द क्राउन में हुमायूं सईद डॉक्टर हसनत खान का रोल प्ले करेंगे. हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज के पांचवें सीजन में फिर से शाही परिवार के बरसों पुराने राज खुलेंगे. इस ड्रामा को फॉलो करने वाले फैंस हसनत और प्रिंसेस डायना के सीक्रेट अफेयर का पार्ट देखने के लिए क्रेजी हैं.
सीरीज में प्रिंसेस डायना और हसनत खान के अफेयर को कितना डिटेल में दिखाया जाता है, इसका खुलासा बाद में होगा. इससे पहले हम जानते हैं प्रिंसेस डायना और हसनत खान के अफेयर के बारे में. कैसे दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और क्यों दोनों की राहें जुदा हुईं.
जब पाकिस्तानी डॉक्टर के प्यार में पड़ी थीं प्रिंसेस डायना
डॉक्टर हसनत खान, एक ब्रिटिश पाकिस्तानी हार्ट सर्जन थे. डायना संग उनका दो साल लंबा अफेयर चला था. इस अफेयर को काफी सीक्रेट रखा गया था. जून 1997 में उनका रिश्ता खत्म हो गया था. हसनत खान ने डायना को अंतिम विदाई भी दी थी. डायना के दोस्तों के मुताबिक, हसनत ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना की जिदंगी का प्यार थे. हसनत के साथ रिश्ता टूटने के बाद डायना काफी परेशान रही थीं. डायना को हसनत से पहली नजर में प्यार हो गया था.
पाकिस्तान में बसना चाहती थीं डायना
डायना और हसनत खान के रिलेशनशिप का खुलासा इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा खान ने किया था. जेमिमा और डायना अच्छी दोस्ती थीं. वैनिटी फेयर में छपी एक रिपोर्ट में जेमिमा के बताया था कि डायना हसनत खान के प्यार में दीवानी थीं.1997-97 तक डायना और जेमिमा का अफेयर चला था. वे उनसे इस कदर प्यार करती थीं कि लंदन को छोड़कर पाकिस्तान में बसने को भी तैयार थीं. जब डायना लाहौर आती थीं तब अपनी दोस्त जेमिमा से इस बारे में बातें किया करती थीं. डायना पूछती थीं कि उनके लिए पाकिस्तान के तौर तरीकों में ढलना कितना मुश्किल होगा.
डायना हसनत खान से शादी करना चाहती थीं. वे शादी की संभावनाओं पर बात करने के मकसद से हसनत के परिवार से भी मिली थीं. उस वक्त डायना प्रिंस चार्ल्स से तलाक ले चुकी थीं. उनके दो बच्चे भी थे. वहीं हसनत की अम्मी किसी अंग्रेज महिला को अपनी बहू बनाने के लिए राजी नहीं थी. इसलिए डायना हसनत की अम्मी नाहिद खान को इंप्रेस करने की कोशिश किया करती थीं.
क्यों हुआ था डायना-हसनत का ब्रेकअप?
जेमिमा के अनुसार, एक पठान महिला के लिए उसके बेटे का किसी अंग्रेज महिला संग निकाह करना बुरे सपने से कम नहीं था. परिवार की आपत्ति के बावजूद हसनत और डायना का अफेयर चलता रहा. डायना चाहती थीं कि हसनत से उनकी एक बेटी हो. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हसनत और डायना का ये रिश्ता लंबा नहीं चला. खबरों के मुताबिक, डायना की जिंदगी में डोदी अल फईद आ गए थे. इसके बाद हसनत संग उनका ब्रेकअप हो गया था. डायना की दोस्त रोजा के मुताबिक, हसनत ने ही डायना संग रिश्ता तोड़ने की पहल की थी. डायना ने हसनत को जलाने के लिए ही डोदी अल फईद से दोस्ती की थी. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना था क्योंकि हसनत ने शादी से मना कर दिया था. इसलिए डायना ने रिश्ता तोड़ना बेहतर समझा.
कौन हैं हुमायूं सईद?
डॉक्टर हसनत खान और डायना की लव स्टोरी के बारे में जान लिया. अब उस पाकिस्तानी हीरो के बारे में भी जान लेते हैं जो हसनत खान का रोल प्ले करने वाला है. पाकिस्तानी शोबिज इंडस्ट्री में हुमायूं सईद बड़ा नाम हैं. वे कई बडे़ शोज और मूवीज में नजर आए हैं. वे ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग पाकिस्तानी एक्टर हैं.टीवी और फिल्मों दोनों में हुमायूं एक्टिव हैं. हुमायूं की स्क्रीन पर महविश हयात संग जोड़ी जमती है. हुमायूं वर्सेटाइल एक्टर हैं. पाकिस्तान ही नहीं हिंदुस्तान में भी हुमायूं की अच्छी फैन फॉलोइंग है.
aajtak.in