'हिंदू भावनाओं को किया आहत', म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के खिलाफ हुआ केस रजिस्टर, जानें मामला

एक एक्ट्रेस ने देवी श्री प्रसाद के खिलाफ शिकायत की है. एक्ट्रेस का कहना है गाने में एक फॉरनर महिला म्यूजिक पर डांस कर रही है और मंत्र का जाप कर रही है, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है. म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के खिलाफ इन्होंने केस दर्ज कराया है. साथ ही माफीनामे की भी डिमांड की है.

Advertisement
देवी श्री प्रसाद देवी श्री प्रसाद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

टॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद आजकल सुर्खियों में हैं. हाल ही में इनका नया गाना 'ओ परी' रिलीज हुआ था. लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया, लेकिन कुछ लोगों का इसे सुनकर कहना है कि गाने के लिरिक्स में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. हैदराबाद सिटी पुलिस ने देवी श्री प्रसाद के खिलाफ केस रजिस्टर किया है. एक्ट्रेस कराटे कल्याणी ने साइबर क्राइम स्टेशन में देवी श्री प्रसाद के खिलाफ कम्प्लेन्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि देवी श्री प्रसाद के गाने 'ओ परी' के जो लिरिक्स हैं, उनसे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने जारी किया स्टेटमेंट
एक्ट्रेस का कहना है कि 'यूट्यूब पर इस गाने को अबतक 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में एक विदेशी महिला म्यूजिक पर डांस कर रही है और मंत्र का जाप कर रही है, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि भगवत गीता के श्लोक को अगर कोई व्यक्ति ठीक तरह से नहीं बोल रहा है या गलत बोल रहा है, तो हम उसे कहते हैं कि वह केवल 'हरे कृष्णा हरे राम' जप ले. इसमें भी बहुत शक्ति है. हिंदू धर्म का यह काफी रिच कल्चर है. जिस व्यक्ति ने एक आइटम सॉन्ग 'ओ अंतावा ओ ओ अंतावा' का म्यूजिक दिया है, वह इस तरह के गाने रिलीज कर रहा है, जिसमें एक फॉरनर बिकिनी पहने मंत्र जप रही है. इससे तो हिंदू भावनाएं ही आहत हो रही हैं.' 

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा, 'क्या उन्होंने एक बार भी यह सोचा कि दर्शकों को यह देखना और सुनना कितना खराब लगेगा? इस तरह से आप हमारे हिंदू कल्चर को दिखा रहे हो. अगर आप यह कहने वालों में से हैं कि हमारे हिंदू धर्म में बचा ही क्या है तो कम से कम उसे बर्बाद तो मत करो. यही हमारी आपसे विनती है. हम आपसे माफीनामा मांगते हैं. इस गाने को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए. अगर जरूरत पड़ी, तो हम उनके स्टूडियो जाकर उनसे बातचीत भी करने के लिए तैयार हैं.' 

पुलिस ने बताया मामला
प्रसाद, एसीपी, हैदराबाद साइबर क्राइम ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि '2 नवंबर को हमारे पास ललित कुमार और कराटे कल्याणी ने कम्प्लेन्ट दर्ज कराई, जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के गाने को लेकर बात लिखी हुई थी. यह एक लीगल समस्या है, इसलिए हम लोग इसके बारे में छानबीन करेंगे.' शिकायत के आधार पर देवी श्री प्रसाद के खिलाफ पुलिस में जो केस दर्ज हुआ है वह आईपीसी सेक्सशन 153 (A) और आईपीसी 295 (A) के तहत हुआ है. 

बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी ने जताई नाराजगी
एस विष्णुवर्धन रेड्डी, जनरल सेक्रेटरी, बीजेपी, आंध्र प्रदेश ने भी म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के इस गाने को लेकर कहा कि 'हिंदू कम्यूनिटी से वह माफी मांगे, हम यह डिमांड करते हैं. उन्होंने गाने में भगवान कृष्णा और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाई है. आजकल हम देख रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों की आदत हो गई है हमारे हिंदू भगवान को ठेस पहुंचाने की.' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement