Mirai Teaser: एक छड़ी, 9 किताबें, 100 सवाल... 'हनुमान' के हीरो तेज सज्जा का नया माइथोलॉजी-एडवेंचर है जोरदार

'मिराय' का फर्स्ट लुक पिछले साल ही रिलीज किया गया था जो बहुत प्रॉमिसिंग लग रहा था. फर्स्ट लुक से ही इस फिल्म में एक दमदार रहस्यमयी कहानी होने का हिंट मिल रहा था. टीजर में जो झलक मिल रही है वो दिखाती है कि तेज सज्जा जनता को नए दमदार माइथोलॉजिकल-एडवेंचर पर ले जाने के लिए पूरी तैयार हैं.

Advertisement
Mirai Teaser: एक छड़ी, 9 किताबें, 100 सवाल... Mirai Teaser: एक छड़ी, 9 किताबें, 100 सवाल...

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

पिछले साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट रही फिल्म 'हनुमान' के हीरो तेज सज्जा अब अपनी नई फिल्म 'मिराय' लेकर आ रहे हैं. बुधवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है और टीजर वीडियो के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की है. 

'मिराय' का फर्स्ट लुक पिछले साल ही रिलीज किया गया था जो बहुत प्रॉमिसिंग लग रहा था. फर्स्ट लुक से ही इस फिल्म में एक दमदार रहस्यमयी कहानी होने का हिंट मिल रहा था. अब टीजर में फिल्म की जो झलक मिल रही है वो दिखाती है कि तेज सज्जा जनता को एक और दमदार माइथोलॉजिकल-एडवेंचर पर ले जाने के लिए पूरी तैयार हैं. 

Advertisement

'मिराय' का रहस्य
टीजर वीडियो की शुरुआत एक विलेन से होती है जिसका रोल मनोज मंचू कर रहे हैं. ये विलेन माइथोलॉजी से निकली शक्तियों और एक रहस्यमयी तलवार लेकर तबाही मचाने निकला है. चूंकि इस विलेन के पास माइथोलॉजिकल शक्तियां हैं, तो इनका तोड़ भी वहीं से आया है. टीजर में शक्तियों से भरी एक छड़ी का जिक्र है जिसका नाम है मिराय. लेकिन इस छड़ी की शक्तियों का प्रयोग कोई योद्धा ही कर सकता है और इस रोल में तेज सज्जा की एंट्री होती है. तेज ऐसे हीरो के रोल में हैं जिसे खुद अपनी शक्तियों का एहसास नहीं है और ना ही उसे अपने उद्देश्य का पता है. 

'मिराय' के टीजर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

मिराय से मिली शक्तियों से उसे सारा ज्ञान मिलना शुरू होता है. उसे पता चलता है कि 9 पवित्र किताबों की रक्षा करनी है. टीजर में इन किताबों के साथ 100 सवालों का भी जिक्र है, जिनके जवाब खोजने वाला एक सर्वशक्तिशाली योद्धा बन जाएगा. शायद फिल्म का विलेन भी इन्हीं शक्तियों की तलाश में है और तेज सज्जा उसे बचाते नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

टीजर के अंत में आपको एक माइथोलॉजिकल किरदार नजर आता है, जो बहुत थ्रिलिंग लगता है. इस किरदार के सिर्फ पैर टीजर में दिखाए गए हैं और उसके आने पर बंदर जिस तरह रियेक्ट कर रहे हैं, उससे लगता है कि शायद 'मिराय' में भगवान राम का किरदार भी नजर आने वाला है.

'मिराय' के टीजर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

दमदार एक्सपीरियंस देने वाली फिल्म लग रही है 'मिराय'
'मिराय' के टीजर में विजुअल्स बहुत शानदार हैं. फिल्म के ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स बहुत दमदार नजर आ रहे हैं. 'मिराय' के टीजर में जितनी झलक दिख रही है उसमें एक्शन कोरियोग्राफी भी बहुत बेहतरीन है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर सॉलिड है और वो कहानी के एपिक और रहस्यमयी मूड को गहराई दे रहा है. 

तेज सज्जा के साथ-साथ मंचू मनोज भी फिल्म में दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों के साथ फिल्म में श्रेया सरन, जयराम और जगपति बाबू जैसे दमदार एक्टर्स भी हैं. जबकि रितिका नायक 'मिराय' में फीमेल लीड हैं. यहां देखें 'मिराय' का टीजर:

डायरेक्टर कार्तिक घट्टामनेनी ने 'मिराय' को जिस शानदार थिएट्रिकल एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया है उसकी झलक टीजर में दमदार नजर आ रही है. 'कार्तिकेय 2' जैसी माइथोलॉजी बेस्ड एडवेंचर फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्ट्री का हाथ 'मिराय' के पीछे होना भी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें रखनी की एक वजह है. अब देखना है कि 5 सितंबर को, हिंदी समेत 8 भाषाओं में रिलीज हो रही 'मिराय' थिएटर्स में क्या कमाल करती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement